👇Primary Ka Master Latest Updates👇

ऑनलाइन कहीं निजीकरण की ओर धकेलने वाली व्यवस्था तो नहीं! ✍️

*ये केवल अटेंडेंस नही है ,,,ये एक जाल है ,,,,आपकी absent आपका वेतन काटने के साथ साथ आपका डीए,इंक्रीमेंट,प्रमोशन ,सब कुछ रोकेगा ,,,,,फिर आपका रिकॉर्ड खराब बताकर आपको बाहर का रास्ता बिना बताए दिखा दिया जायेगा। ये ऑनलाइन एक निजीकरण की और ले जाने वाली व्यवस्था है ।सोच लीजिए क्या करना है आपको।*

*सम्मानित शिक्षक साथियों!*
*संज्ञान में आया है कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों,DC व ARP,SRG को यह निर्देश दिया गया है कि विद्यालय पर जाकर या BRC पर बुलाकर उपस्थिति पंजिका का डिजीटाइजेशन करें। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा इस संबंध में विभिन्न ब्लाकों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट और उपस्थित पंजिका सहित बुलाया गया है।*
*आप सभी को अवगत कराना है कि जब तक हम एकजुट होकर डाटा शून्य की स्थिति बनाये रखेगें तब कोई कार्रवाई करना संभव नहीं होगा। लेकिन जैसे ही डाटा भेजा जाने लगेगा, शिक्षक कार्यवाही की जद में आ जायेगें।*
*अतः आप सभी से अपील है कि जबतक विभाग द्वारा हमारी जायज मांगें को पूरा नहीं किया जाता तब तक शिक्षक हित में डाटा शून्य की स्थिति बनाए रखें,किसी भी स्थिति में अपना मोबाइल व टैबलेट किसी अन्य के हाथ में न दें और न ही किसी के बहकावे में आयें। शिक्षक और शिक्षक प्रतिनिधिओं में फूट डालने की कोशिश की जा रही है। बहिष्कार की प्रक्रिया को जारी रखें। किसी भी दबाव की स्थिति को स्वीकार न करें। संगठित रहें, संकल्पित रहें,संगठन आपके हितों की रक्षा के लिए सदैव खड़ा रहेगा।*✊✊


✌️✌️
*श्री अतुल कुमार सिंह -माण्डलिक मंत्री*
*मण्डल- आजमगढ़*
*श्री अभिमन्यु यादव-( जिलाध्यक्ष )*
*श्री आशुतोष सिंह-( जिलामंत्री )*
*श्री चन्द्रभान यादव-(व. उपाध्यक्ष )*
*श्री कृष्ण कु. उपाध्याय- (जिलाकोषाध्यक्ष)*

⭕ *नवीन पाण्डेय-अश्वनी सिंह*⭕
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई- आजमगढ़ ।।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,