लखनऊ। आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) आरपी शर्मा की गिरफ्तारी के मामले में शासन ने दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह कार्यवाही यूपी एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कौस्तुभ कुमार सिंह के पत्र पर की गई है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार एसोसिएशन की ओर से उठाए गए मामले की जांच के लिए सतर्कता विभाग के सचिव राजेश कुमार व विशेष सचिव गृह वीके सिंह की समिति का गठन किया गया है। समिति
सभी तथ्यों की जांच कर आख्या एक सप्ताह में देगी।
एसोसिएशन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को ट्रैप कर प्रायोजित तरीके से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय दिलाने के साथ उत्तरदायी अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
0 टिप्पणियाँ