UPTET 2017 मामले में आज की सुप्रीमकोर्ट अपडेट: जानिए आज हुआ कोर्ट में
आज की अपडेट: टेट 2017*
आज टेट केस की सुनवाई मा0 जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली ट्रिपल बेंच में हुई। चूंकि विपक्षी पार्टियों का काउंटर नही आया था,इस बात पर *हमारे सीनियर एडवोकेट वी0 शेखर और आर0के सिंह ने सरकार के इस ढुलमुल रवैये पर कोर्ट में आपत्ति दिखाई,कोर्ट भी हमारे अधिवक्ताओं की इस दलील से संतुष्ट
हुई। वी0 शेखर सर ने कोर्ट को बताया कि सरकार यूपीटेट 2018 भी करवाने जा रही जबकि इस केस में काउंटर तक फ़ाइल नही किया। हमारे वकीलो ने नए तरीके से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी गठन की मांग भी की जिस पर भी कोर्ट सहमत दिखी।* कुछ मिनट तक तीनो जजों ने आपस मे गुफ्तगू करते हुए सरकार सहित NCTE को अंतिम अवसर देते हुए 2 सप्ताह में काउंटर दाखिल करते हुए मामले को लिस्टेड करने का समय दिया।*शेष ऑर्डर आने पर....*
©टीम रिज़वान अंसारी।।।
0 टिप्पणियाँ