उत्तर प्रदेश के इन 11 जिलों में बंद रहेंगे आज स्कूल-कालेज, जानिए क्या है कारण, पढ़े विस्तृत जानकारी (Schools and colleges will remain closed in these 11 districts of Uttar Pradesh, know what is the reason, read detailed information)
यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के पहले चरण का आज से आगाज़ हो जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार मतदान वाले दिन, संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
यानि मतदान वाले दिन सभी शिक्षण संस्थाएं और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। आइये आपको बताते हैं कि यूपी में किस-किस दिन किन जिलों में मतदान है और कहाँ स्कूल-कॉलेज बंन्द रहेंगे। शुरुआत करते हैं प्रथम चरण से। कल यानि दस फरवरी को पहले चरण का मतदान है। इस चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में मतदान होना है। इस दिन इन ग्यारह जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा जिसके चलते सभी शिक्षण संस्थाएं इन जिलों में बंद रहेंगी। आइये जानते हैं कौन हैं वो ग्यारह जिले जहाँ स्कूल-कॉलेज बन्द रहेंगे।
पहला चरण - 10 फरवरी -11 जिले जिले हैं - (1st Phase - 10th February -11 Districts Districts are -)
1. शामली
2. मुजफ्फरनगर
3. बागपत
4. मेरठ
5. हापुड़
6. गाजियाबाद
7. गौतमबुद्धनगर (नोएडा)
8. बुलंदशहर
9. मथुरा
10. आगरा
11. अलीगढ़
0 टिप्पणियाँ