कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों की सुझाव सूची/विवरण - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों की सुझाव सूची/विवरण

कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों की सुझाव सूची/विवरण


*कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से विद्यालयों में क्रय की जाने वाली सामग्री विद्यालय में कराए जाने वाले कार्यों की सुझाव सूची/विवरण*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*रु.25000/- एवम रु.50000/- के अंतर्गत क्रय की जाने वाली सामग्री का विवरण*
★★★★★★★★★★★★★★★★★
*1-स्वच्छता अभियान--*
*हाथ धोने का साबुन- (विद्यालय में छात्र नामांकन के आधार पर आवश्यकतानुसार) , फिनायल, (10 लीटर/20 लीटर), चुना(10 किलोग्राम) , बाल्टी(2)-, मग(2) , कूड़ादान(4) , टॉयलेट ब्रश( 2), टॉयलेट क्लीनर (10 लीटर/20 लीटर), नेल कटर (4/8)
*2-अनुरक्षण कार्य--*
विद्यालय में उपलब्ध मरम्मत योग्य सामग्री जैस-े कुर्सी ,मेज, झूला ,हैंडपंप, ब्लैक बोर्ड ,फर्श एवं दीवार के आंशिक प्लास्टर/पैच वर्क एवं अन्य समस्त प्रकार की छोटी मोटी मरम्मत एवं रखरखाव, स्मार्ट क्लास एवम टीचर रिसोर्स लैब( टी.आर.एल.) का रखरखाव
*3-रंगाई पुताई--*
विद्यालय की रंगाई पुताई , दरवाजे ,खिड़कियों ,ग्रिल, चहारदीवारी ,गेट के पेंट
*4-पेंटिंग कार्य--*
लोगो-"सब पढ़ें सब बढ़ें , बाल अधिकार , विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के नाम एवं दूरभाष नंबर , विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नाम (दूरभाष नंबर सहित) एवं समस्त अध्यापकों के नाम, अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर , जिला अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान के नाम (दूरभाष न सहित), महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर जैसे- पुलिस सेवा, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, किचन पर एमडीएम का मीनू , विद्यालय में बरामदा के ऊपर विद्यालय का यू डाइस कोड एवं नाम ,विकास खंड तथा जनपद का नाम
*5-फर्स्ट एड बॉक्स--*
रुई ,मेडिकल टेप, क्रेप बैंडेज, मरहम पट्टी ,त्रिकोणीय बैंडेज, स्प्लिंट टूर्निक्वेट(tourniquet), थर्मामीटर , कैची , दस्ताने, एंटीसेप्टिक लिक्विड, पेन रिलीवर टेबलेट , पेरासिटामोल, पेट दर्द एवं गैस की दवा , बरनोल, ओआरएस पैकेट , आंख पर लगाने वाली पैड, गर्म पानी की बोतल ,ब्लेड, बर्फ की थैली , एंटीसेप्टिक क्रीम
*6-अग्निशमन यंत्र--*
रिफिलिंग , दो बाल्टी (बालू भरकर रखने हेतु)
*7-स्टेशनरी--*
कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, शिक्षक उपस्थिति पंजिका, आवागमन पंजिका , पत्र व्यवहार पंजिका , स्टॉक पंजिका, पुस्तकालय स्टॉकबुक , पुस्तक निर्गमन पंजिका, कीड़ा स्टॉक पंजिका , रजिस्टर ,चौक एवं डस्टर
*8-टाट पट्टी/चटाई/दरी--*
पर्याप्त संख्या में टाट पट्टी/चटाईयां/दरी( बच्चों के कक्षा कक्ष में बैठने हेतु
*9-रेडियो प्रोग्राम(मीना मंच, जन पहल ,आओ अंग्रेजी सीखें )--*
रेडियो(केवल मरम्मत) एवं बैटरी क्रय
*10-इंटरनेट बिल--*
प्रीपेड बिल रिचार्ज के अनुसार
*11-विद्युत उपकरण( क्रय/मरम्मत)--*
स्विच ,प्लग ,तार ,एलईडी बल्ब ,पंखे की मरम्मत
*12-सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु--*
माइक /एंपलीफायर ढोलक , मजीरा ढपली , बांसुरी , स्टॉपवॉच
*13-सामान्य सामग्री--*
एक बुलेटिन बोर्ड , कुर्सी , मेज , घड़ा , लोटा , गिलास , शीशा , घंटा , मुंगरी , तोलिया , एयर पंप , दीवार घड़ी , महान पुरुष/स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो( फ्रेम सहित)
*14-बागवानी सामग्री--*
खुरपी , फ़ावड़ा , कुदाल , हसिया , कतरनी , हजारा , टोटी , प्लास्टिक पाइप (आधा इंच)
*15-शिक्षक सहायक सामग्री--*
ग्लोब , मानचित्र (विश्व , भारत , उत्तर प्रदेश) , विज्ञान /भूगोल/ इतिहास अन्य ज्ञानवर्धक चार्ट
*16-दिव्यांग छात्रों हेतु सामग्री--*
टी.एल.एम. एवं एम्बोसड ग्लोब एवं मानचित्र
*17-पुरस्कार वितरण हेतु सामग्री--*
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार जैसे- पेन/पेंसिल/लंचबॉक्स , कहानियां/पेंटिंग की किताब , मोमेंटो आदि
*नोट--*
*1-क्रमांक 1 से 8 तक के सामग्री/कार्य आवश्यक रूप से क्रय/कराए जाने हैं ।*
*2-क्रमांक 9 से 17 तक के कार्य/सामग्री का कार्य/क्रय विद्यालय की आवश्यकता अनुसार किया जाना है।*

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close