69000 Shikshak Bharti Court Update: शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में कोर्ट लाइव अपडेट, आज की बहस हुई समाप्त, मिली कल की डेट - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 Shikshak Bharti Court Update: शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में कोर्ट लाइव अपडेट, आज की बहस हुई समाप्त, मिली कल की डेट

69000 Shikshak Bharti Court Update: शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में कोर्ट लाइव अपडेट, आज की बहस हुई समाप्त, मिली कल की डेट


69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में आज कोर्ट नंबर 23 में 10:15 AM बजे से सुनवाई होगी।सभी अपडेट इसी पोस्ट उपलब्ध कराई जाएंगी। इसलिये इस पोस्ट समय समय पर देखते रहें।
⏩Court No. 23 Time 10:15AM
⏩........ अपडेट के लिए केस शुरू होने का इंतजार करें।
⏩दोनों पक्षों टीम की इंट्री हो चुकी है कोर्ट रूम में
⏩10:45 से शुरू होगी सुनवाई.....!!
⏩जज साहब आ गए है
⏩केस की सुनवाई जल्द
⏩उपेंद्र मिश्रा जी ने टाइम की मांग की (30 min)
⏩केस की सुनवाई शुरू
⏩चन्द्रा ने जज साहब को फाइल दी है,और 43 और 44 पेज पढ़वा रहा है.
⏩जज साहब ने कहा पेज में कुछ नहीं है सब कुछ पढने में आ रहा है उपेंद्र मिश्रा जी को जज साहब बता रहे हैं.
⏩तिवारी जी की बहस शुरू
⏩ सीनियर अधिवक्ता तिवारी जी बहस कर रहे हैं।सब कुछ अच्छा रहा तो आज फैसला रिजर्व हो जाएगा।
⏩तिवारी जी जोरदार बहस करते हुए
⏩तिवारी जी बता रहे हैं पूरा प्रोसेस
⏩आज पासिंग मार्क केस का जजमेंट रिज़र्व होने की पूर्ण उम्मीद।
⏩मुद्दा 60%-65% पर "श्री अनिल तिवारी जी" मजबूती से पक्ष रखते हुए
⏩लेटर वाला मामला समाप्त
⏩तिवारी जी ने कहा कि 68500 परीक्षा की कट ऑफ मात्र 68500 के लिए थी ना कि 69000 के लिए
⏩30-33 /45-45/60-65 सबका अधिकार राज्य सरकार के पास है
⏩10Min का ब्रेक
⏩ 10 मिनट के ब्रेक के बाद सुनवाई फिर हुई शुरू
⏩कट ऑफ घटाना या बढाना सरकार का अधिकार है सरकार ने किया। जज साहब अभी तक आपको वेवजह गुमराह किया जा रहा था। :--तिवारी जी
⏩आज सिंगल बेंच में अंतिम सुनवाई की प्रबल संभावना। याची पक्ष बीच में बोलने के लिए उत्सुक हैं। जज साहब allow करें तो वो भी अपना पक्ष रखेंगे अन्यथा नहीं।
⏩लंच होने में 25 मिनट शेष हैं इतने में तिवारी जी का सबमिशन भी पूरा हो जाएगा।

⏩फोरेंसिक लैब जाने से पन्ने बच चुके हैं कुछ ही समय में ऑर्डर रिज़र्व किया जा सकता है। जज साहब चाहें तो याची पक्ष को बोलने का एक अवसर लंच के बाद दे सकते हैं।
⏩यदि तिवारी जी जज साहब को रूल ऑफ द गेम अभी decide होना बाकी है पर इम्प्रेस कर देते हैं तो जीत 60/65 की ही होगी।
⏩ नियमावली पर बहस जारी
⏩अनिल तिवारी जी बोल रहे हैं
 ⏩उनकी बहस केवल यह दिखाने के लिए कि उन्होंने भी कोर्ट में अपनी बात रक्खी जिससे उनको इंगेज करने वाले खुश हो सकें 
लेकिन जिन लोगों ने उनको इंगेज किया है उनकी ही खाई खोद दिया।
⏩Btc का परसेंटेज फाइनल मेरिट में जुड़ेगा लेकिन बीएड का परसेंटेज नही जुड़ेगा यह कैसे हो सकता है कोर्ट उनकी बहस से असन्तुष्ट एक तरह से कह सकते हैं कि जिन लोगों ने उनको इंगेज किया है उन्ही को बाहर करने की भूमिका निभा दी कोर्ट में।
⏩23वां संसोधन अभी हुआ नही और वह बोल गए 23वे संसोधन के बारे में।
⏩वह खुद बोल रहे हैं कि जोइनिंग के बाद ब्रिज कोर्स करना होगा और ncte का नोटिफिकेशन कलकत्ता हाईकोर्ट से स्टे है.
⏩कोर्ट ने पूछा फिर आपकी इंट्री कैसे हो रही है इसमें तब जवाब में बोले कि यह सरकार जाने जिसने हमे किया और सरकार ने कोई भी जवाब नहीं दिया
⏩जज साहब ने तिवारी जी से कहा,जरा आप मिनिमम के बारे में बताएं, उसे डिफाइन करो
⏩शिक्षा मित्र के अधिवक्ता बीएड के पीछे पड़े हैं
⏩यह बात तो सही है कि बीएड का मेरिट निर्धारण क्राइटेरिया विवादित है।
⏩नियम 8(2) के चलते बीएड भर्ती से बाहर तो नहीं हो सकता चाहे जितना जोर लगा लो लेकिन मेरिट निर्धारण पर पोस्ट कुछ देर में करेंगे अभी व्यस्त हैं।
⏩लंच
⏩लंच के बाद भी सुनवाई रहेगी जारी
⏩लंच के बाद केस फिर शुरू
⏩बीएड की तरफ से  त्रिपाठी जी  बहस करते हुए
⏩आनन्द मणि त्रिपाठी जी की बीएड की तरफ  से बहस शुरू.....आनंद बनाम स्टेट के केस से.....
⏩आनन्द मणि त्रिपाठी जी बहस खत्म अब उपेन्द्र मिश्रा जी के rejoinder से बहस शुरू।।
⏩उपेंद्र मिश्रा जी शुरू
⏩मिश्रा जी ने भारांक पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 25 फरवरी तक के समय की मांग.....
⏩इस समय उपेंद्र मिश्रा जी पॉइन्ट टू पॉइन्ट बहुत ही प्रभावी बहस कर रहे हैं। बहुत ही सटीक जवाब चन्द्रा और तिवारी जी को!
⏩लगभग 15 मिनट बहस करेंगे उपेंद्र जी
⏩जज साहब कह रहे हैं मिश्रा जी बस करो
⏩अनिल तिवारी जी का प्रहार शुरू
⏩अभी बहस चल रही है।
⏩भर्ती69000 अभी हाई कोर्ट (लखनऊ बेंच )में बहस चल रही है ।
 बीटीसी की तरफ से कट ऑफ़ के पक्ष में सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी सर बहस कर रहे हैं ।
⏩अनिल तिवारी जी ने कोई डेट नहीं मांगी है। शिक्षामित्र और 90/97 से कम अंक लाने वाले अफवाह फैला रहे हैं।
⏩कल 3:00 बजे आखिरी सुनवाई होगी कल ऑर्डर रिज़र्व हो जाएगा।।
⏩69000 शिक्षकभर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ - अगली डेट कल 21फरवरी 3बजे 
⏩अनिल तिवारी सर का आधा सबमिशन बचा है डॉक्टर पी मिश्रा आधा घंटा बहस करेंगे

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close