69000, 68500 और 12460 गतिमान शिक्षक भर्तियों पर आज हुई SCERT में वार्ता का सार लखनऊ हाईकोर्ट की कलम से - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000, 68500 और 12460 गतिमान शिक्षक भर्तियों पर आज हुई SCERT में वार्ता का सार लखनऊ हाईकोर्ट की कलम से

👉 आज सुबह हमारी टीम एससीईआरटी पहुंची जहां पर हमारी बात *गणेश सर* से हुई सर से कहा गया कि एक बार आप सीनियर अधिवक्ता प्रशांत चंद्रां सर को अवगत करा दें जजमेंट के विषय में जिस पर सर द्वारा बताया गया की जजमेंट बड़ा आएगा जिसमें टाइम लगेगा और जज के ऊपर कोई प्रेशर नहीं बना सकता अगर जजमेंट हमारे फेवर में आया और आचारसंहिता के पहले आप सभी लोगों के फॉर्म भर गए तब हम नियुक्ति पत्र चुनाव आयोग की परमिशन लेकर वितरित कर देंगे

👉 बाद में सर से 68500 सहायक अध्यापक की चर्चा हुई जिसमें कहा गया की जो 27000 सीटें रिक्त हैं उनको भर दीजिए ताकि 69000 में कैंडिडेट की संख्या कम हो जाए जिस पर सर का जवाब कोर्ट हमें भरने का निर्देश देगी तो हम 27000 सीटें भर देंगे

👉 *68500 की सीटें 69000 में ऐड नहीं होंगी*

👉फिर 12460 सहायक अध्यापक के विषय में बात की गई कि सर सिंगल बेंच का ऑर्डर आ चुका है कृपया कर आप 8000 सीटों को भर दे जिस पर सर द्वारा कहा गया जब तक डबल बेंच का डिसीजन नहीं आ जाता तब तक सीट नहीं भरी जाएंगी

👉 बाद में हमारी टीम लखनऊ हाई कोर्ट पहुंची जिसमें हमारी बात सरकारी वकील, विपक्ष के वकील और बीटीसी के तरफ के जो वकील हायर किए गए थे उनसे बात की गई सर आर्डर कब तक आ रहा है तो सर द्वारा बताया गया की संभावना की जा रही है *5 मार्च से 10 मार्च के बीच ऑर्डर आने की संभावना है*

👉सभी 90 97 पास कैंडिडेट से कहना चाहता हूं की अगले 5 वर्किंग डे में जजमेंट आने की संभावना है
🙏 🙏 कृपया कर आप सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करें की जजमेंट 90 97 के पक्ष में  आए

*महाशिवरात्रि पर एक बार प्रार्थना जरूर करें अपने लिए*

टीम की ओर से आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

🚩 🚩 हर हर महादेव 🚩 🚩

लखनऊ हाई कोर्ट टीम

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close