साथियों जैसा की आप सभी को अवगत है कि B.Ed मुद्दा डबल बेंच जा चुका है और डबल बेंच में केस को लड़ने के लिए एक सीनियर अधिवक्ता की आवश्यकता है। खाता नंबर जारी कर चुका हूं और हर रोज आपको डिटेल देता जा रहा हूं फिर भी आप मौन धारण किए हुए हैं तो करते रहिए इसमें मेरा सिर्फ घाटा नहीं है पूरे परिवार का घाटा है।*
➡️ सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में बीटीसी अभ्यर्थी जुड़े हुए हैं और सभी को पता है की B.Ed मुद्दा पूरे परिवार का मुद्दा है लेकिन सिर्फ और सिर्फ सभी साथी सोशल मीडिया पर लिख देते हैं लेकिन कोई यह सोचता है कि आखिर यह काम होगा कैसे??
*➡️ बीटीसी में काफी संगठन चल रहे हैं और सभी जिलों में पदाधिकारी भी हैं जिले की सबसे पहले सभी संगठन के सभी जिला के पदाधिकारी अगर सहयोग करें तो आसानी से केस फ़ाईल हो जाएगा अगर आप इतना नहीं कर सकते हैं तो संगठन और जिले के पदाधिकारी और प्रशिक्षुओं के हित की बात आखिर करते क्यों है??*
➡️ जितनी भी आज बीटीसी के नेता बनते घूम रहे हैं अगर आज आप साथ नहीं दोगे फिर आप अपने साथियों को क्या जवाब दोगे बाद में??
*⏺ मुझे पता है की लोगों ने माहौल खराब कर रखा है केस के नाम से क्योंकि लोग केस के नाम से चंदा लूट करके भाग जाते हैं लेकिन इसी कारण मैं हर रोज अपने खाता डिटेल आपको देता हूं उसके बाद भी मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं मुझे इस बात से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हुई क्योंकि मैं अपने आप में सही हूं और हर रोज खाता संख्या सार्वजनिक कर रहा हूं कुछ लोग भड़काने का काम कर रहे हैं उनका काम है क्योंकि उनको चुल्लू भर पानी में डूबने की जगह नहीं है और ना वह पढ़े लिखे हैं ना ही उनके पास आंखे हैं क्योंकि उनको हर रोज खाता संख्या डिटेल देखती ही नहीं है जब वायरल होती है बस उनको वही दिखता है जो लोग लाखों रुपए कमा कर के बैठे हैं और उनकी गुलामी करना पसंद करते हैं आज मैं पूरे परिवार के लिए लड़ रहा हूं किसी व्यक्तिगत के लिए नहीं और ना ही व्यक्तिगत फायदे के लिए।*
⏹ 2 साल तक दिन रात मेहनत करके बीटीसी परिवार मैंने बिगाड़े हैं इसीलिए आज लोग उंगली उठाते हैं । क्योंकि जब लोग घरों में बैठकर के पढ़ाई करते थे उस समय हम लोग धरना देते थे और रातों को जाग जाग कर के सूचना देने का पूरा काम करते थे उसका फल हमें मिल गया और हमारे ऊपर अयोग्यता का ठप्पा लग गया उसका भी बहुत-बहुत धन्यवाद जो हमने कहा था 15 बैच को भर्ती में शामिल कराना वह लक्ष्य पूरा हुआ। अंतिम लक्ष्य मेरा बाकी है प्राथमिक से B.Ed को बाहर कराना।
*✡ इतना सब कुछ दिन रात मेहनत करने के बावजूद भी बिना किसी लालच के फिर भी अगर आप सभी लोगों को लगता है कि हम किसी भी प्रकार की चंदा चोरी करेंगे तो और कोई आगे आए ।या अपनी जिले में टीम बनाये और हर जिले से बाकील ला करके खड़ा करें कम से कम काम तो करो और अगर नहीं कर रहे तो सहयोग करो इतने पर भी कुछ ही नहीं करो तो घर पर बैठकर सोशल मीडिया पर लिखते रहो कुछ भी नहीं होगा।*
↔️ हर रोज सार्वजनिक कर रहा हूं एक बार फिर आपको अवगत करा देता हूं क्योंकि ना मुझ पर कोई फर्जी बातें आती है ना ही कोई ज्यादा बातें आती है सीधे मुद्दे की बात है डबल बेंच में कम से कम ₹5 लाख लगेगा और सबसे पहले डेढ़ लाख रुपए की आवश्यकता है सीनियर अधिवक्ताओं को लाने के लिए जिस दिन डेढ़ लाख रुपए पूरे हो जाएंगे उस दिन केस फाइल हो जाएगा फैसला आपको लेना है कि करना क्या है आंख बंद करके बैठना है या अपने भविष्य के प्रति थोड़ी मेहनत करनी है।
*➡️जिसको लगता है हम की तरह मांग रहे हैं उसको हमदर्दी है तो वह रुपए दे दे हम केस फाइल कर देंगे हम किसी से भी नहीं मांगेंगे जिस दिन हमारे पास पूरा रुपए हो जाएगा।*
*इसिलिए अंध भक्तों फर्जी की बातें करना बंद करो और लोगों को भड़काना बंद करो धन्यवाद ।*
*इसिलिए अंध भक्तों फर्जी की बातें करना बंद करो और लोगों को भड़काना बंद करो धन्यवाद ।*
☸क्योंकि आप के मसीहा तो मैदान छोड़कर के भाग गए वह अपने लिए लड़ रहे हैं नौकरी के लिए पूरे परिवार के लिए नहीं लड़ रहे हैं और राज वसु यादव पूरे परिवार के लिए लड़ रहा है परिणाम चाहे जो भी हो। इसीलिए साथियों रविवार तक जितना आप पर सहयोग हो आप कर सकते हैं क्योंकि फैसला आपके हाथ में हैं।

0 टिप्पणियाँ