बूथ पर रसोइया बनाएंगे मतदान कर्मियों का भोजन, स्कूल परिसर में ही रसोइया उनके लिए भोजन व नाश्ता करेंगी तैयार - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बूथ पर रसोइया बनाएंगे मतदान कर्मियों का भोजन, स्कूल परिसर में ही रसोइया उनके लिए भोजन व नाश्ता करेंगी तैयार

कौशांबी : इस बार मतदान कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था स्कूलों में मिड डे मील तैयार करने वाले रसोइए करेंगे। कौशांबी संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में कुल 1213 मतदान केंद्रों पर छह मई को वोटिंग होनी है। एक मतदान केंद्र पर चार से पांच कर्मचारियों को मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन कर्मचारियों को मतदान केंद्र पर ही भोजन मिलेगा। दरअसल इसकी वजह शुचिता बनाए रखना है। आयोग नहीं चाहता कि मतदान कार्मिक किसी दल विशेष के कार्यकर्ताओं का आतिथ्य स्वीकारें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसके लिए निर्देश भी जारी किया है।
मतदान केंद्रों पर पांच मई को ही मतदान कर्मी पहुंच जाएंगे, इसके बाद उनको केंद्र पर ही रात गुजारना होगा और सुबह से ही मतदान के कार्य में लग जाना होगा। इस तरह मतदानकर्मियों के लिए दो दिनों तक भोजन व नाश्ते की व्यवस्था स्कूल परिसर में ही करनी होगी। बीएसए अरविंद कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों को भोजन का व्यय स्वयं करना होगा।

स्कूल परिसर में ही रसोइया उनके लिए भोजन व नाश्ता तैयार करेगा। शाम पांच बजे जैसे ही पोलिंग पार्टी पहुंचेगी, चाय व बिस्किट दिया जाएगा। फिर भोजन मिलेगा। इसमें रोटी अथवा पूड़ी, दाल, चावल, सब्जी, सलाद शामिल होगा। छह मई की सुबह भी नाश्ता दिया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे भोजन व शाम तीन बजे चाय नाश्ता दिया जाएगा। प्रधानाध्यापकों को नाश्ता व भोजन आदि के लिए प्लेट आदि की व्यवस्था चार मई को ही कर लेने की हिदायत दी गई है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close