69000 Teacher bharti News :- 69000 शिक्षक भर्ती केस अपडेट: लखनऊ कोर्ट से सुनवाई की पल-पल अपडेट के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, सभी अपडेट इसी पर दीं जाएँगी. - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 Teacher bharti News :- 69000 शिक्षक भर्ती केस अपडेट: लखनऊ कोर्ट से सुनवाई की पल-पल अपडेट के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, सभी अपडेट इसी पर दीं जाएँगी.

69000 Teacher bharti News :- 69000 शिक्षक भर्ती केस अपडेट: लखनऊ कोर्ट से सुनवाई की पल-पल अपडेट के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, सभी अपडेट इसी पर दीं जाएँगी.

👉11:15 केस टेक अप हुआ। कुछ ऑब्जेक्शन टीम की तरफ से और दाखिल किए गए। केस 5 मि की सुनवाई के बाद रुका अब यह  थोड़ी देर बाद सप्लीमेंट्री में फिर से यही केस सुना जाएगा।
👉एडवोकेट जनरल बहस के लिए तैयार।
👉कुछ देर बाद  69,000 शिक्षक भर्ती मामला कोर्ट न.-1 में सुना जाएगा सरकार की तरफ से महाधिवक्ता जी कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने हेतु उपस्थित
® विशेष:-इससे पहले CJ बेंच में आज 4 नंबर पर लगा केस भी इसी में टैग कर दिया गया।
👉बीएड एंट्री केस की आज की सुनवाई खत्म अब यह केस जुलाई में लगने की उम्मीद, डेट मिलने पर कन्फर्म किया जायेगा.
👉69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस 12:30 बजे से कोर्ट न0 1 में सुना जाएगा।®टीम रिज़वान अंसारी।

 Case Details - 156/SPLA /2019
 Title :RAGHVENDRA PRATAP SINGH AND ORS. Vs. STATE OF U.P-
          .THROU.PRIN.SECY.(BASIC EDUCATION) LKO.AND ORS 
 Petitioner's Counsels -AMRENDRA NATH TRIPATHI 
 Respondent's Counsel -C.S.C. 

👉केस 156/SPLA /2019 Additional (Unlisted) Cause List की सुनवाई शुरू
👉प्रसांत चंद्रा की बहस शुरू सरकार की तरफ से
👉स्टेट की तरफ से चंद्रा की बहस शुरू
👉12:34 PM से लगातार बहस जारी

👉चंद्रा सर और LP मिश्रा में बहस याचिका के मुख्य बिंदुओं को रख रहे हैं जज के सामने 🙏लंबी और विस्तारपूर्वक पोस्ट बाद में
👉भारांक मुद्दे को भी लपेट लिया गया है ATRE परीक्षा में इतना तगड़ा भारांक किस तरह अहित कर रहा है चंद्रासर द्वारा बेंच के समक्ष प्रस्तुत

👉अभी भी चंद्रा सर ही बोल रहे। AG इंतजार में
👉डाक्टर एल पी मिश्रा जी की सक्रियता को कोर्ट रूम में देखने से ऐसा लगता है कि शिक्षामित्रों को नौकरी दिलाना उनकी प्रतिष्ठा बन गई है। हम ऐसे न्यायवादी महामानव को शत शत प्रणाम करते हैं।

👉LP मिश्रा, परिहार जी, एच एन सिंह जी आपस में विचार-विमर्श करते हुए
👉प्रशांत चन्द्रा फिर वही आल्हा पढ़ रहे हैं सिंगल बेंच की तरह sm के खिलाफ जिस पर मिश्रा जी और उपेंद्र मिश्रा जी ने ऑब्जेक्सन किया
👉जज साहब- परीक्षा के ठीक बाद पासिंग मार्क क्यों लगाया
👉वेटेज पर हमला, क़्वालिटी टीचिंग की बात

👉कटऑफ क्रॉस करने वाले SM को मिले भारांक, योग्य शिक्षामित्रों से नहीं है आपत्ति, योग्यता का अवमूल्यन संस्था न करे Allow :- चंद्रा सर
👉क़्वालिटी टीचिंग AG सर बोलना किया शुरू 

👉लंच के बाद सुनवाई रहेगी जारी
👉2:15 PM से continue होगा केस

    👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
👉स्पेशल अपील 69000 भर्ती  पर सुनवाई पुनः शुरू.. AG साहब की बहस जारी.....
👉AG सर कोर्ट को सहमत करने का प्रयास करते हुए 🙏 अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कुछ लोगों की आपत्ति पर लाखों का हित क्यों रोकना?
👉उपेंद्र नाथ मिश्रा सर से असहमत है कोर्ट लेकिन उनका तर्क है कि बीएड को शामिल करने के कारण उठाया गया है कटऑफ इसलिए अनुचित है कटऑफ🙏
👉जज साहब के हाथ मे SPLA 156/2019राघवेंद्र ,शिवेंद्र एंड others रिमार्क सारे लिस्ट किये जा रहे हैं
अभ्यर्थी संख्या व अनुमान का हवाला
👉मिश्रा सर का तर्क पूरी शिक्षक भर्ती परीक्षा को बता रहे हैं गैरजरूरी
👉शिक्षामित्र टेट पास हैं इसके बावजूद बाहर होने के कगार पर हैं ।
परीक्षा नोडल एजेंसी द्वारा नहीं सुझाया गया बस सरकार ने लगाया है.
👉 उपेंद्र मिश्रा जी बता रहे हैं शिक्षामित्रों का 1999 से अब तक का इतिहास
👉उपेंद्र मिश्रा के बाद एचएन सिंह की बहस शुरू


शेष अपडेट के लिए इंतजार करें ................

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close