प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होगा बीएड का सत्र, यह होगा काउन्सलिंग कार्यक्रम - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होगा बीएड का सत्र, यह होगा काउन्सलिंग कार्यक्रम

प्रदेश में एक जुलाई से शुरू होगा बीएड का सत्र, यह होगा काउन्सलिंग कार्यक्रम

बरेली : बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजक एमजेपी रुविवि प्रशासन काउंसिलिंग की तैयारियों में जुट गया है। इस बार 5,66,400 अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है। हर सीट पर प्रवेश के ढाई दावेदार हैं। इसीलिए काउंसिलिंग के केवल दो चरण हैं। रुविवि प्रशासन के मुताबिक, दो चरणों की काउंसिलिंग पूरी कर एक जुलाई से सत्र शुरू हो जाएगा। 15 जुलाई तक पूल काउंसिलिंग समाप्त कर ली जाएगी।
तकनीकी मसलों का निकालेंगे हल: ऑनलाइन फीस समय पर जमा कर दी व भुगतान क्लियर नहीं हुआ। ऐसे केस से जुड़े अभ्यर्थियों के मसलों का हल निकालने की व्यवस्था की गई है। इसमें बैंक-प्रोफेसर सहयोग करेंगे। समन्वयक राज्य प्रवेश परीक्षा बीएड प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close