69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा-ए-कटऑफ लीगल अपडेट 18 जुलाई 2019 Shivendra Pratap Singh की कलम से - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा-ए-कटऑफ लीगल अपडेट 18 जुलाई 2019 Shivendra Pratap Singh की कलम से

69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा-ए-कटऑफ लीगल अपडेट 18 जुलाई 2019 Shivendra Pratap Singh की कलम से

*#69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🚩🚩*

*#लीगलअपडेट  ShivendraPratapSingh  18जुलाई 2019 🙏🚩🚩*

*👉आज कोर्ट के दिनभर के नाटकीय घटनाक्रम में पहले सुनवाई 55 से 21 नम्बर कोर्ट में स्थानांतरित हुई फिर ट्रांसफर केस से rewised में गई और लंच बाद केस टेकअप हुआ । AAG और सरकार की पूरी CSC न्यायालय में मौजूद थी लेकिन सुनवाई के लिए केवल अर्चना MAM उपस्थित रहीं । AG सर के ऑफिस से सम्पर्क करने पर उन्होंने साफ कर दिया था कि प्रयागराज सुनवाई के मामले में सरकार की कागजी कार्यवाही में उनको नहीं नियत किया गया है तो वो उपस्थित नहीं रहेंगे ।सरकार की मंशा यहां से पूर्णतया निराशाजनक रही बस सकारात्मक इतना है कि अब लखनऊ बेंच से आये हुए आदेश को पारित कराने के लिए दोबारा केस नहीं करना पड़ेगा यहां अपील दाखिल है बस वहां से अगर अंतरिम आदेश हुआ तो उसको प्रभावी कराने में आसानी रहेगी ।*
*👉अर्चना MAM को लंच के समय ही सभी सम्बंधित सभी मुख्य केस ऑर्डर (LT ग्रेड,डबल बेंच,सुशीला ETC) जो तत्काल प्रभाव से सूरज भाई 2012 बैच नवनीत भाई आयुष दुबे 2014 बैच आकाश पांडेय, अमित गौरव तिवारी2015बैच,अवनीश भाई के समक्ष उपलब्ध करा दिया गया था ताकि ग्राउंड की कमियों को दूर किया जा सके या बाद मे सपलीमेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जा सके लेकिन बहस के दौरान उन्होंने बस लखनऊ बेंच के अंतरिम राहत वाले आदेश को दिखाते हुए कोर्ट से याचिका का डिले कंडोल करते हुए वही ऑर्डर मांग की और कोर्ट ने विपक्ष के वकीलों के अवगत कराने पर 2अगस्त के रेस्पॉन्स को देखते हुए अगली तिथि 19अगस्त नियत कर दी ।*

*👉कोर्ट की सुनवाई के बाद बीएड टीम के साथ मुलाकात वार्ता में उनसे यही स्पष्ट किया गया कि चाहे किसी भी टीम का कोई अधिवक्ता आये या ना आए वह 2की सुनवाई के साथ अन्य सुनवाइयों में डेट की डिमांड नहीं करेगा क्योंकि 4 में से 3 अधिवक्ता भी कटऑफ बचाने में सक्षम हैं और काफी हैं ।इस बात पर सभी ने एक स्वर में सहमति जताई है और आगे सुनवाई से पहले सम्भव हुआ तो सामूहिक रूप से चंद्रा सर और माथुर सर की ब्रीफिंग में भी मौजूद रहेंगे ।*

*👉शुक्ला जी समेत उनकी पूरी टीम ने आश्वस्त किया है अगर 2 की सुनवाई के बाद भी विपक्ष कटऑफ से इतर अन्य किसी भी मुद्दे पर बहस करेगा तो सभी वकील सम्मिलित विरोध करेंगे और अगर फिर भी न्यायालय ने नहीं माना तो कटऑफ से हटकर जो भी अन्य केस मुख्य याचिका 156/2019 में संलग्न हैं उनकी सुनवाई कटऑफ मैटर से अलग कराने के लिए बीएड टीम के अधिवक्ता न्यायपालिका से अनुरोध करेंगे जिस से भर्ती समय से तेजी से आगे गतिमान हो सके ।*

*👉भर्ती के हित में जो कुछ सम्भव है वह हर प्रयास कर रहे हैं सभी अनर्गल प्रलापों को छोड़कर नौकरी के लिए एकजुट रहिये 2 की सुनवाई में AG सर उपस्थित रहें इसके लिए सर्वेश जी, विकास जी,और अन्य समकक्ष साथी अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रहे हैं हम सब भी यथासम्भव मदद के लिए तत्पर हैं लेकिन हर सुनवाई से बड़ी उम्मीद पालना निराशा को जन्म देगा थोड़ा सा धैर्य रखिये जब सफलता हासिल हो जाएगी हम स्वयं आप सबको हर्ष के साथ अवगत कराएंगे ।*

*👉2अगस्त की सुनवाई के बाद भी अगर सरकार नहीं जगी तो उनकी कुम्भकर्णी तन्द्रा को तोड़ने के लिए जो बन पड़ेगा सामूहिक रूप से तय करके किया जाएगा ।*

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close