शिक्षामित्र अपनी पीड़ा से देश के शिक्षामंत्री को करा रहे हैं अवगत: Shikshmitra - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

शिक्षामित्र अपनी पीड़ा से देश के शिक्षामंत्री को करा रहे हैं अवगत: Shikshmitra

शिक्षामित्र अपनी पीड़ा से देश के शिक्षामंत्री को करा रहे हैं अवगत: Shikshmitra


आजमगढ़। डेढ़ दशक से अधिक समय से बेसिक शिक्षा मे काम कर रहे शिक्षा मित्र समायोजन रद्द होने के बाद से लगातार सुरक्षित एवं स्थायी रोजगार के लिए प्रयासरत रहे हैं नयी राष्ट्रीय शिक्षानीति से उन्हें काफी उम्मीद थी लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी मसौदे मे अपना जिक्र न होने से अपने लिए स्थायी रोजगार की मांग को लेकर एक बार पुनः प्रयास तेज कर दिये हैं  अब तक जनपद के सैकड़ों शिक्षामित्रों ने मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया।
शिक्षा मित्रों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय विभाग को दिया तथा हम सभी के पास अट्ठारह वर्षों का शिक्षण अनुभव  एवं हम स्नातक के साथ बी टी सी प्रशिक्षित भी हैं इसलिए हमे नयी शिक्षा नीति मे स्थान देते हुए हमे नियमित किया जाए शिक्षामित्र नेता अनिल विश्वकर्मा ने कहा की देश भर से मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नयी शिक्षा नीति के मसौदे पर 31 जुलाई तक सबकी राय मांगी गयी है जिसके क्रम मे शिक्षामित्र भी अपनी राय भेजते हुए अपने लिए स्थायी रोजगार की मांग कर रहे हैं उन्होंने जनपद के सभी शिक्षा मित्रों से  मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र के माध्यम से अपनी बात रखने की अपील की.

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close