ऑपरेशन कायाकल्प" के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किये जाने के सम्बन्ध में।
आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किये जाने के सम्बन्ध में।*
वरीयता के आधार पर निम्न कार्य कराये जाएं-----
1-ब्लैक बोर्ड,
2-छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप अलग-2 शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था,
3-स्वच्छ पेयजल ,मल्टिपल हंडवाशिंग ,जल निकासी की सुविधा,
4-विद्यालय की फर्श,छत, दीवार,दरवाजे खिड़की,वृहद् मरम्मत कार्य,यथा संभव फर्श में टाइल्स लगाया जाना,
5-विद्युतीकरण
6-किचेनशेड मरम्मत व सुसज्जिकरण।
7-फर्नीचर
8-चहारदीवारी व गेट निर्माण
9-इंटरलॉकिंग टाइल्स विद्यालय प्रांगण में
10-अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण,
11-अन्य कार्य -स्थानीय आवश्यकतानुसार।





0 टिप्पणियाँ