69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ:- लीगल अपडेट 16 अक्टूबर 2019 Shivendra Pratap Singh की कलम से , बिंदुवार विश्लेषण - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ:- लीगल अपडेट 16 अक्टूबर 2019 Shivendra Pratap Singh की कलम से , बिंदुवार विश्लेषण

69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🎓🎓*





*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #16अक्टूबर2019 🙏🎯*




*🎓तमाम अटकलों के बादल छंटे और माथुर सर ने अपनी बहस प्रारम्भ की 14:27:49 मिनट से ।उन्होंने आनंद यादव केस की शब्दावली विवरण के साथ बहस अपनी शुरू की और पिछली भर्ती के समस्त बिंदुओं को क्रमवार न्यायालय के समक्ष रखा :- परीक्षा का पैटर्न पेपर का स्वरूप,परीक्षा समयावधि,अभ्यर्थी की संख्या,पेपर का स्तर,परिवर्तित अभ्यर्थियों की संख्या माननीय न्यायालय के आदेश पर शामिल हो रहे अभ्यर्थियों समेत 6 जनवरी को पता चली ।।*




*🎓माथुर 68500 के जी ओ को पढ़ा फिर 69000 के जी ओ पढ़ा दोनों भर्ती के अंतर को* *समझाया ,विषमता को समझाया,उसके बाद भर्ती नियमावली, में रूलिंग के मानक ,मिनिमम योग्यता, 20 वें संसोधन व 22 वें संसोधन को डिफाइन किया ,भर्ती के इस बिंदु को कि खेल के नियम बीच में बदले गये हैं को यह बोला कि जब कोई नियम पहले लाया गया हो और उसमे बाद में परिवर्तन कर दिया गया हो तो वह खेल के नियम मध्य में बदलाव , का बोला जायेगा, जबकि इस भर्ती में पहले कोई नियम नही था,और एग्जाम के बाद एक्सपर्ट के सुझाव पर लगाया गया है,ATRE में पासिंग मार्क रहेगा,नियमावली के अनुसार तो वह लगा दिया गया, तो नियम कैसे चेंज हुआ ।उच्चतम न्यायालय के आदेश योगेश यादव,लावण्या ,एम सी डी,के आदेश को बहुत ही अच्छे से पढ़ा और मेन लाइन को नोट कराया ।*




*🎓माथुर सर के सबमिशन पूर्ण करने के बाद तिवारी सर ने मोर्चा संभाला और शुरू में ही जज साहब के समक्ष यह स्पष्ट किया कि सिंगल बेंच में गुमराह किया गया कि मिनिमम का मतलब 40 45 और 60 65 मिनिमम नहीं है जबकि 150 अंक के सापेक्ष मिनिमम या तो 0 होगा जो सम्भव नहीं अतः फिर जो एग्जाम कंडक्टिंग अथॉरिटी तय करेगी वह होगा इसलिए 60 65 लगाया जो अभ्यर्थियों की संख्या के सापेक्ष उचित है ।*




*जज साहब के आज के प्रश्न🎓इरशाद अली साहब- आखिर सिंगल बेंच ने 40%-45% का आदेश क्यो किया ??*




*माथुर साहब:- उन्होंने 68500 के GO के आधार पर किया जबकि वह सिर्फ 68500 परीक्षा के लिए ही था ।*




*🎓इरशाद सर ने अंत में स्पष्ट पूछा आप चाहते हैं क्रीम स्टूडेंट बेस्ट among the all सेलेक्ट हो जिसपर माथुर सर ने सहमति जताई ।*




*🎓IAS PCSसे लेकर अन्य किसी परीक्षा में सीटें रिक्त रहने पर भी न्यायालय से भी कभी कटऑफ कम नहीं किया गया है याचिकाएं आज तक पेंडिंग हैं ।आईएएस, पी सी एस,और अन्य सभी में भी सरकार (यानी परीक्षा रेगुलेटरी बॉडी) ही कटऑफ डिसाइड करती है कि कितना परसेंटेज या कितना परसेंटाइल चाहिये ।*




*🎓बहस सार्थक चल रही है साथियो फिर अनावश्यक पैनिक यानी उग्र होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है थोड़ा सा सब्र आपको रखना ही पड़ेगा हम भी कोर्ट में डेट देखकर खीझते हैं पर कई ऐसे बिंदु होते हैं जिनसे आप अनभिज्ञ होते हैं जैसे बेंच का न बैठना, उपचुनाव होना,कोर्ट को अपने अकॉर्डिंग तिथि देना वकील के अनुरोध को deny करना, जब तक उन सबको जान न लिया करें गाली देना हताश करने वाले संदेश भेजना मत शुरू कर दिया कीजिये ।मैं ही नहीं कोई भी टीम वाला हाल फिलहाल केस को अब लम्बा नहीं खींचना चाहता है सब मिलजुलकर अब भर्ती के जल्द निस्तारण के लिए प्रयासरत हैं उनका मनोबल नहीं बढ़ा सकते तो अपनी भड़ास भी मत निकालिये क्योंकि यहां भी वही गुस्सा सबके अंदर है कोई पलटकर आपको कुछ कह दे फिर मनमुटाव हो वह उचित नहीं क्योंकि केस के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है।*




*🎓अगर भरोसा है और घरवालों की मेहनत का पैसा आपने केस में लगाया है तो प्रत्येक वकीलो को कम से कम पूरी बात तो रखने दीजिये कोई बात छूट जाए बाद में उसका पछतावा हो वह सही नहीं होगा और वैसे भी अपने वकील केवल 1 दिन में मिले 2 घण्टों में ही अपना सबमिशन पूर्ण कर रहे हैं उसके बाद भी सबकी बेसब्री जाने क्यों इतनी ज्यादा है जबकि शुरू से टीम कहती रही थी कि सुनवाई दर सुनवाई चीजो को सुनिए समझिए उम्मीद मत पालिये की बस इस सुनवाई पर निपट जाएगा जब निपटने की स्थिति बनेगी बताया जाएगा भरोसा रखिये और हम सब आपकी हिम्मत बढ़ाते हैं तो आप भी हमारी बढ़ाएं न कि निराश करें ।*




*सलाह:-अतिउत्साहित न हो धैर्य रखें अभी सिर्फ एक पक्ष अपना पक्ष रक रहा अभी विपक्ष भी रखेगा तब तक किसी पे टिप्पडी न करे। अभी तक परिस्थिति नियंत्रण में है । आगे महादेव की शरण में ।*




अगली सुनवाई 22 अक्टूबर 2019 को 2:15 बजे से होगी ।






*#हरहरमहादेव 🚩 #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र*🎯




*#शिवेन्द्रप्रतापसिंह*

*#राघवेन्द्रसोमवंशी #गोविंदखत्री*

*#आदित्य #ऋषभराय* *अमन*

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close