लर्निंग आउटकम आधारित परीक्षा विशेष:- 8 नवंबर 2019 - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

लर्निंग आउटकम आधारित परीक्षा विशेष:- 8 नवंबर 2019

लर्निंग आउटकम आधारित परीक्षा विशेष:- 8 नवंबर 2019


लर्निंग_आउटकम_आधारित_परीक्षा_विशेष :- 

#परीक्षा_तिथि :- 8 नवंबर 2019 
पूरे प्रदेश में समस्त जनपद में एक साथ । 
( बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ) 
#किस_कक्षा_के_लिए :- 

#प्राइमरी में #कक्षा_5 के लिए ।
#जूनियर में #कक्षा_6_से_8 के लिए ।

#कक्षा_5_के_विषय :- 

अंग्रेजी , हिंदी , गणित , विज्ञान ।  ( 4 विषय )

#कक्षा_6_से_8_के_विषय :- 

अंग्रेजी , हिंदी , गणित , विज्ञान , सामाजिक विषय । 
( 5 विषय ) 

#पेपर_का_पाठ्यक्रम_कैसा :- 

सम्बन्धित कक्षा का लगभग अक्टूबर तक का पाठ्यक्रम 
व सम्बन्धित कक्षा के पिछले वर्ष के पाठ्यक्रम का वह हिस्सा जोकि उसके इस वर्ष की कक्षा के लर्निंग आउटकम्स में अभिवृद्धि करे या बच्चे के दैनिक जीवन , आस पड़ोस से सम्बंधित व्यवहारिक ज्ञान को जाँचे न कि रटन्त ज्ञान को । 

#पेपर_का_पैटर्न_कैसा :- 

बहुविकल्पीय आधारित 
( एक लाइन में उत्तर वाले प्रश्न भी हो सकते हैं - सम्भावना कम ) 

#कुल_अंक_प्रत्येक_कक्षा_के - 50 अंक 
#परीक्षा_अवधि - 2 घण्टे 

उत्तर पत्रकों की जाँच - डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा । 

#परीक्षा_आखिर_क्यों ? 

● इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर बहुत सी भविष्य की योजनाएं तय होंगी , बहुत से नए निर्णय लिए जाएंगे , जो नए आयाम तय करेंगे । 

● इस परीक्षा के प्राप्त परिणामों के आधार पर प्रत्येक विद्यालय की एक ग्रेडिंग कर दी जाएगी ।

जैसे :- 
80 % से अधिक विद्यालय का औसत प्राप्तांक पर - A + 
70 से 80 % तक - A ग्रेड 
60 से 70 % तक - B ग्रेड 
50 से 60 % तक - C ग्रेड 
40 से 50 % तक - D ग्रेड 
30 से 40 % तक - E ग्रेड 

● प्राप्त परिणामों का विश्लेषण कर तय किया जाएगा कि कहाँ क्या कमी है , क्या कारण हैं , क्यों है और क्या आवश्यक कदम हो सकते हैं 

● NAS ( नेशनल अचीवमेंट सर्वे)  2020 में बेहतर परिणाम के लिए सम्भावनाए खोजने के लिए । 

● परीक्षा परिणामों के आधार पर तुलनात्मक अध्ययन भी किया जाएगा कि आखिर प्रदेश के किस जनपद , किस विकास खण्ड में एक अमुक लर्निंग आउटकम पर यह परिणाम आ रहे और उसके क्या कारण हो सकते । आखिर किसी जनपद में प्रश्न संख्या इतने को इतने प्रतिशत लोगों ने क्यों हल कर लिया और इतने क्यों नही कर पाए और भी बहुत कुछ ।



धन्यवाद ।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close