बेसिक शिक्षा विभाग ने ARP चयन हेतु निकाली विज्ञप्तियां, आवेदन करने से पूर्व समझे ARP के कार्य, देखें आवेदन करने के पश्चात कहीं आप खुद न फंस जाएं - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

बेसिक शिक्षा विभाग ने ARP चयन हेतु निकाली विज्ञप्तियां, आवेदन करने से पूर्व समझे ARP के कार्य, देखें आवेदन करने के पश्चात कहीं आप खुद न फंस जाएं

शासनादेश के अनुसार ARP के कार्य - - प्रतिदिन स्वंय की उपस्थिति प्रेरणा ऐप से लगाना।

* प्रतिदिन विद्यालयों में प्रेरणा ऐप की जियो लोकेशन पर जाकर अनुश्रवण करना और पढ़ाई में शिक्षक का सहयोग करना।



* TLM का बैग अपने साथ रखकर विद्यालयों में प्रदर्शन करना।

* प्रेरणा ऐप व दीक्षा ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार करना।

* बिना बुलाये BRC पर नहीं जाना।

* प्रत्येक अनुश्रवण हेतु प्रतिदिन एक विद्यालय में 5 अभिभावकों ओर 2 SMC सदस्यों से बातचीत करना और उनके सुझाव प्राप्त कर प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करना।

* प्रत्येक विद्यालय में आदर्श पाठ योजना की प्रस्तुति देना और शिक्षण में शिक्षकों का सहयोग करना।

* लर्निंग आउटकमस के आधार पर कमजोर पाए गए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण देना।

* उपरोक्त सभी सूचनाएं प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर भेजना।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close