अनुदेशक शिक्षक संघ उन्नाव उत्तर प्रदेश के शशांक मिश्रा प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष मा.बेसिक शिक्षा मंत्री जी से लखनऊ आवास पर मुलाकात की गई। - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

अनुदेशक शिक्षक संघ उन्नाव उत्तर प्रदेश के शशांक मिश्रा प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष मा.बेसिक शिक्षा मंत्री जी से लखनऊ आवास पर मुलाकात की गई।

ब्रेकिंग ख़बर अनुदेशक शिक्षक संघ उन्नाव उत्तर प्रदेश के शशांक मिश्रा प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष मा.बेसिक शिक्षा मंत्री जी से लखनऊ आवास पर मुलाकात की गई।

आज दिनांक:-01/11/2019 मा. सतीश द्विवेदी जी बेसिक शिक्षा मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में चली आरही अनुदेशक शिक्षको की समस्यओं को लेकर काफी देर चर्चा हुई और बहुत अच्छे से सभी बातों पर बिंदु अनुसार वार्ता की गईं,जिसमे सबसे पहले 17000₹ मुद्दे पर चर्चा हुई,जो कि मंत्री जी ने साफ कह चुके है कोर्ट में मामला विचारधीन है तो इस पर वह कुछ नही बोले केंद्र सरकार से जो बजट प्राप्त है वही हम दे रहे, लेकिन जो 1470₹ की कटौती की गई थी उसका प्रस्ताव वित्त में पास हो गया आप लोगो को जो 8470₹ मिलता था वो मिलने लगेगा,और स्वतः नवीनीकरण, ट्रांसफर यह 3 आदेश हम लोगो के जल्द से जल्द जारी होने का पूर्ण अश्वासन दिया है,और यह भी कहा गया है कि हम आने वाले समय मे सम्मानजनक मानदेय का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे,और अनुदेशक शिक्षको को उनके मनचाहे स्कूल में जिसमें जगह खाली हो स्थांतरण का मौका जनपद के अंदर दिया जाएगा। मैं शशांक मिश्रा प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष उन्नाव समस्त अनुदेशक शिक्षको से कहना चाहता हूँ थोड़ा और धैर्य बनाये रखें लगभग कुछ दिन और हम लोगो के लिये अब राज्य सरकार ध्यान दे रही हैं,भरोशा रखना पड़ेगा और संघर्ष करना पड़ेगा ही,हम सब मा बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मिलकर लगातार याद दिलाते रहते है कि हम सब अनुदेशक शिक्षक बहुत परेशान है जल्द से जल्द निराकरण करवाये हम लोगो का भविष्य उज्ज्वल हो।

---------------------------------------

आपका संघर्षों का साथी:-

शशांक मिश्रा

प्रदेश सचिव/जिलाध्यक्ष उन्नाव

पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश

☎7408838000,8707062740





Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close