👇Primary Ka Master Latest Updates👇

69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई के संबंध में विशेष सूचना:- बीटीसी लीगल टीम की कलम से

दोस्तों नमस्कार*


👇👇👇👇
*सुनवाई को लेकर सभी लोग परेशान हैं सबके मन में एक सवाल है 69000 शिक्षक भर्ती का आर्डर कब रिजर्व होगा* सभी लोग अपने अपने अनुमान लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं पर सच्चाई सबको पता है जब तक विपक्ष के सभी वकीलों का सबमिशन नहीं हो जाएगा उसके बाद पक्ष के वकीलों का द्वारा फाइनल बहस और लिखित सबमिशन सबमिट किया जाएगा तब ऑर्डर रिजर्व होगा




➡️ *लेकिन जिस हिसाब से कोर्ट में सुनवाई हो रही है उस हिसाब से दिसंबर में आर्डर रिजर्व होने की संभावना बहुत कम है क्योंकि कोर्ट द्वारा मात्र 15 से 20 मिनट का समय सुनवाई के लिए दिया जाता है 3:15 पर केस लिस्टेड होता है लेकिन सुनवाई 3:45 या 3:30 पर ही शुरू हो पाता है जिसका मुख्य कारण रोस्टर का चेंज होना और अलग से बेंच बनना है*


➡️ *टीम के वकीलों द्वारा केस पर पैनी नजर रखी जा रही है सभी के अरगुमेंट नोट किए जा रहे हैं किसी प्रकार की हीला हवाली टीम द्वारा नहीं की जा रही है*


➡️ *टीम का मात्र एक उद्देश्य है 9097 विजय दिलाना* जिसके लिए टीम को कुछ लेटेस्ट जजमेंट मिले हैं उनको वकीलों को उपलब्ध करा दिया गया है जो फाइनल बहस में कोर्ट में सबमिट किए जाएंगे


➡️ टीम सर्वेश लगातार अधिकारियों और वकीलों के संपर्क में है जो कुछ भी अपडेट मिलेगा बताया जाएगा


*अगली डेट 9 दिसंबर 3:15*


🚩 #जय_श्री_राम 🚩


*बीटीसी लीगल टीम*

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,