👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सीटेट 8 दिसंबर एग्जाम देने वाले साथियों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं महत्वपूर्ण गाइडलाइन

सीटेट 8 दिसंबर एग्जाम देने वाले साथियों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ एवं महत्वपूर्ण गाइडलाइन-Congregations for CTET Exam 2019 and Important Guideline





सीटेट दिसंबर एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जरूर जायें।
सीटेट दिसंबर एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एक आईडी प्रूफ लेकर जरूर जायें।
परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट से पहले पहुंचे।
परीक्षा केंद्र में कोई भी नकल की सामाग्री लेकर न जाएं।
अपने साथ ब्लू और ब्लैक बाल प्वाइंट पेन, पेंसिल, स्केल आदि लेकर जायें।
पेपर मिलते ही देख लें, कि पेपर मिसप्रिंट तो नहीं हैं, अगर ऐसा है तो
उसे परीक्षा केंद्र के टीचर से बदलावा लें।
टाइम का ध्यान रखें।
किसी भी प्रश्न में फंस कर न रह जाये।





सबसे पहले वो प्रश्न करें जो आपको आता है। कठिन प्रश्न को बाद में करें...
भाषा चयन में अधिक अभ्यर्थियों से गलती हो जाती है तो इसका विशेष ध्यान रखे जिन लोगों ने द्वितीय भाषा के चयन में संस्कृत लिया है उनको द्वितीय भाषा (भाग - V) की संस्कृत (प्रश्न संख्या - 121 से 150 तक) करना है ।
और प्रथम भाषा हिंदी जिन लोगों ने लिया है उनको भाग - IV (भाग-१) हिंदी प्रश्न संख्या - 91 - 120 तक करना है ।
जिन अभ्यर्थियों ने इंग्लिश का चयन किया है उनको भाग - 4 (भाषा - 1) प्रश्न संख्या. 91-120 तक करना है व द्वितीय भाषा हिंदी में भाग - 5 (भाषा - 2) प्रश्न संख्या 121 से 150 तक करना है ।

♻♻♻♻♻♻♻♻♻♻♻




🌀 धन्यवाद. 🌀

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,