जिला वरीयता पर आज के फैसले से इन शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को होगा फायदा, - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

जिला वरीयता पर आज के फैसले से इन शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को होगा फायदा,

आज के फैसले सिर्फ उन लोगो का लाभ है जिनका चयन 15000,16448 व 12460 शिक्षक भर्ती में लो मेरिट होते हुए भी प्रथम काउंसलिंग के दौरान जनपद में हो गयी थी ,


उक्त समस्या को उत्पन्न किया था बेसिक शिक्षा सचिव सिन्हा जी 12460 भर्ती में शून्य जनपदों को प्रथम काउंसलिंग में सम्मिलित करके जिससे जनपद के उन लोगो का नुकसान होने की आशंका हुई जो जनपद वरीयता के तहत नियुक्ति पा सकते थे अतः उनलोगों ने इसको लेकर कोर्ट की शरण ली और sb जीत गए किन्तु सरकार को तो आदत है sb के आदेश न मानने की इसलिए DB चली गयी और आज पुनः जिला वरीयता 14(1) सही सिद्ध हुआ*✅


*कुछ शिक्षामित्रों का भला अवश्य हो जाएगा जिसकी संख्या लगभग 800 के आस पास रहेगी*✅

*69000 में बीएड का भी फायदा होगा लगभग 5000 सीटे अब उनके लिए बढ़ जाएंगी*✅

*कहने का तात्पर्य बस यह है कि इस ऑर्डर से लाभ सिर्फ चयनित लोगो का बाकी कुछ वह लोग भी लाभान्वित होंगे जहां 12460 में सीटें ज्यादा थी बाकी ज्यादातर जनपदों में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी हमारे उन्नाव में 125 पद थे सभी भर गए थे अतः सिर्फ 69000 भर्ती पर फोकस करें बाकी सब मन का वहम है*✅💯

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना न बनें🤓😀

*नवींन मिश्रा( टीम हिमांशु राघव)*✅💯

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close