👇Primary Ka Master Latest Updates👇

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट 3 मार्च बीटीसी लीगल टीम की कलम से

#शिक्षक_भर्ती_69000🚩🚩
#कोर्ट_अपडेट_3_मार्च⏰
#बीटीसी_लीगल_टीम🚩
#आर्डर_रिजर्व🚩🚩


दोस्तों नमस्कार 🙏🙏


महादेव की कृपा से आज अपने केस का आर्डर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ के कोर्ट नम्बर 1 की जस्टिस पंकज जायसवाल और जस्टिस करुणेश सिंह पवार जी की बेंच में रिजर्व कर लिया गया।


आज 2:15 बजे बेंच बैठते ही जैसे ही सुनवाई शुरू हुई विपक्षी सीनियर अधिवक्ता परिहार जी ने बहस शुरू की। उन्होंने आनंद कुमार यादव जजमेंट को आधार बनाते हुए अपने बिंदु रखे। इसके अतिरिक्त मिनिमम- मैक्सिमम आदि सभी को भी डिस्क्राइब करते हुए लगभग 25 मिनट बहस की और अपना सबमिशन पूर्ण किया।


उसके बाद विपक्ष के ही एक और जूनियर अधिवक्ता जी ने बहस प्रारंभ की और 5 मिनट बोलकर अपना सबमिशन पूरा किया। विपक्ष की तरफ से कुछ अन्य अधिवक्ताओं ने भी बहस करने की इच्छा जाहिर की पर जज साहब ने उन सभी को रिटेन में सारी चीजें जमा करने को कहा।


अब बारी आई रिज्वाइंडर पर बहस की जिसपर 90-97 पक्ष के बीटीसी की तरफ से मोस्ट सीनियर अधिवक्ता #सुरेश_कालिया_जी ने अपना पक्ष रखना शुरू किया। चूंकि डॉक्टर एल पी मिश्रा जी द्वारा कोर्ट को भरपूर गुमराह किया गया था, तो कालिया साहब ने उनके प्रत्येक बिंदुओं का क्रमवार उत्तर दिया। 🎯🎯


इसके साथ ही #कालिया_सर द्वारा कोर्ट को बताया गया कि :- मिनिमम शब्द की क्या डेफिनेशन है.... मिनिमम कितने तक माना जा सकता है......सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट आनंद कुमार यादव में शिक्षामित्रों को क्या-क्या प्रदान किया गया है..... रूल ऑफ गेम... और होमो जीनियस क्लास.... सुप्रीम कोर्ट का संत राम शर्मा जजमेंट .....आदि को आधार बनाते हुए अपना सबमिशन पूरा किया और एक और लिखित सबमिशन कोर्ट में सबमिट करने की बात कही। जो कि टीम द्वारा 2 दिन के अंदर कोर्ट में सबमिट कर दिया जाएगा।✊✊


इसके बाद 90-97 टीम के दूसरे सीनियर अधिवक्ता चन्द्रा जी ने आनंद कुमार यादव जजमेंट को आधार बनाकर लगभग 10 मिनट बहस की और अपना सबमिशन कंपलीट किया।



इसके बाद 90-97 टीम के तीसरे सीनियर अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर सर ने बहस करनी प्रारम्भ की, जिनको यह कोर्ट प्रथम बार सुन रही थी। माथुर सर ने कंपाइलेशन के माध्यम से बहस करना प्रारंभ किया और झारखंड जजमेंट, आनंद कुमार यादव जजमेंट के अलावा कुछ अन्य जजमेंट को आधार बनाकर अपनी बहस पूरी की।


इसके अतिरिक्त हमारी टीम द्वारा फाइल की गई स्पेशल अपील 156/19 (मुख्य/लीडिंग अपील) पर हायर किये गए सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी.... जिनकी बहस ना करा के टीम ने उनका लिखित सबमिशन सबमिट कराने का निर्णय लिया था और चूँकि अब टीम के पास इतनी राशि नही बची है कि रिटेन सबमिशन सबमिट करवाया जा सके, इसलिये यदि आप सब का सहयोग मिला तो तिवारी जी का मजबूत और अकाट्य रिटेन सबमिशन तैयार करवाके सरकार के रिटेन सबमिशन के साथ ही 2 दिन के अंदर कोर्ट में सबमिट कर दिया जाएगा।


माननीय जस्टिस पंकज जायसवाल जी और जस्टिस करुणेश सिंह पवार जी का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती केस को प्राथमिकता से लगातार सुना और आर्डर रिजर्व कर लिया।🙏🙏


साथ ही सभी अधिवक्ताओं का विशेष धन्यवाद जिनकी बदौलत केस में अच्छी बहस हुई और आर्डर रिजर्व हुआ।


कुछ लोग एक वाजिब प्रश्न फोन करके बार-बार पूछे जा रहे हैं :----


🎯🎯 जजमेन्ट कब तक आएगा....?


वैसे तो कोर्ट को 6 महीने तक ऑर्डर रिजर्व करके रखने के पावर रहती है, लेकिन उम्मीद है अपने केस का ऑर्डर 1 महीने बाद यानी अप्रैल में आ जाएगा।🙌🙌


आप सभी साथियों का बहुत बहुत आभार जिनके सहयोग से टीम ने मोस्ट सीनियर अधिवक्ताओं को हायर किया और उनकी धुंआधार बहस के बाद आर्डर रिजर्व हुआ। 🙏


ऐसे साथी जो हमेशा टीम के साथ खड़े रहे उनका ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद। साथ ही पूरे 4 लाख 10 हजार साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद।


आज ऑर्डर रिजर्व होने के बाद टीम ने लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर जाने का निर्णय लिया और पवनसुत हनुमान जी से आशीर्वाद लिया की जजमेंट 90-97 के पक्ष में आए। 🙏🙏


#बीटीसी_लीगल_टीम 🚩🚩


#विकास #सर्वेश
#रवि # आयुष
#अतुल #सुनील
#रजनीश #आशुतोष
#पंकज #अभय


#धन्यवाद 😊🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,