👇Primary Ka Master Latest Updates👇

हाईस्कूल में रिया, इंटर में अनुराग टॉपर: दोनों मेधावी बागपत के, हाईस्कूल में बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा व इंटर में प्रयागराज के प्रांजल सिंह रहे द्वितीय

लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। लखनऊ स्थित लोक भवन के मीडिया सेंटर में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर दोनों में इस बार बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज का डंका बजा। दोनों टॉपर एक ही स्कूल के हैं। हाईस्कूल में रिया जैन ने 580/600 (96.67 प्रतिशत) और इंटर में अनुराग मलिक ने 485/500 (97 प्रतिशत) अंक पाकर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया।

इस बार हाईस्कूल व इंटर दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा रहा। हाईस्कूल में 83.31 और इंटर में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। वहीं इस बार भी पास होने के मामले में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा और उनका रिजल्ट बेहतर रहा।

हाईस्कूल में दूसरे नंबर पर बाराबंकी के श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के अभिमन्यु वर्मा को 575/600 (95.83 प्रतिशत), तीसरे नंबर पर बाराबंकी के सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह को 572/600 (95.33 प्रतिशत) व चौथे स्थान पर बराबर अंक पाकर तीन मेधावियों ने जगह बनाई। इसमें क्रमश: मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के गौरव, कानपुर के अनुभव इंटर कॉलेज के शोभित कुमार और सीतापुर के शारदा सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज की छात्र शिवानी वर्मा को 569/600 (94.83 प्रतिशत) अंक मिले। पांचवें नंबर पर भी तीन मेधावियों ने क्रमश: श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के नीतीश कुमार, एसडीएलबीएसएमएसवीजी इंटर कॉलेज आगरा की अंशिका बघेल और एसबीएम इंटर कॉलेज फतेहपुर की हिमांशी विश्वकर्मा 568/600 (94.67 प्रतिशत) को अंक मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,