लखनऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लखनऊ ने अब ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की है। डायट की ओर से यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है। डायट के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए वीडियो यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डायट प्राचार्य एवं उपशिक्षा निदेशक डॉ. पवन कुमार सचान ने बताया कि इन वीडियो से करीब पांच हजार शिक्षिकाओं को लाभ मिलेगा, क्योंकि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां क्लासेज बंद कर दी गई हैं।
डायट प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षिकाओं का कोर्स न पिछड़े इसलिए प्रति दिन एक वीडियो चैनल पर पोस्ट किया जा रहा है। हर हफ्ते ऑनलाइन दो टेस्ट लिए जा रहे हैं। टेस्ट के प्राप्ताकों के अधार पर प्रशिक्षु शिक्षकाओं की ग्रेडिंग निर्धारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि डायट में 2018-19 बैच की 500 प्रशिक्षु शिक्षिकाएं हैं। इसके अलावा निजी संस्थानों में करीब 4500 प्रशिक्षु शिक्षिकाएं हैं।
0 टिप्पणियाँ