👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जब सारे विभाग, सारे ऑफिस सब सैनिटाइजेशन के मामले में प्राथमिकता में हैं तो बेसिक शिक्षा विभाग में यह प्राथमिकता क्यों नहीं??

सारे विभाग सारे ऑफिस सब सैनेटाइजेशन के मामले में प्राथमिकता में है। बस जो प्राथमिकता में नहीं है ,वह हैं स्कूल, बीआरसी और शिक्षक! जबकि आजकल हर बीआरसी में मेला जैसा ही लगा है।


*हर समस्या पर आदेश निकालकर पीछा छुड़ाने वाले भी सब मौन है, और बड़के वाले शिक्षक सन्गठन भी न भड़के अब तक, कुछ छोटे संगठन आवाज भले ही उठा रहे हैं, लेकिन विभाग और विभागीय अधिकारियों की इस मुद्दे पर संवेदनहीनता वाकई पीड़ादायक है।*

*अतिशीघ्र इस मामले में ध्यान दिए जाने और कार्य किये जाने की जरूरत है। स्कूल भी लगातार क्वारण्टाइन सेंटर बने रहे और बीआरसी पर लगातार कार्य के चलते अध्यापकों की भीड़ भी जुट रही है। शिक्षक कोई कोरोना मुक्त प्राणी नहीं है। सभी को इस ओर ध्यान देना ही चाहिए।*




🚩
Share 2 Care
An initiative by शिक्षक दखल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,