सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार का काउंटर (69000 शिक्षक भर्ती) दाखिल-
69000_शिक्षक_भर्ती_काउंटर_एफिडेविट –
साथियों माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में कल 6 जुलाई को सरकार की तरफ से बहुत ही सटीक और बिंदुवार काउंटर दाखिल किया गया है जिसके महत्वपूर्ण बिंदुओं से आपको अवगत कराना चाहता हूँ —
◆ ATRE 2019 के लिए #कुल_431466_पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 409530 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे ।।
◆ सामान्य वर्ग के 36614 अभ्यर्थी 65% कटऑफ पर और आरक्षित वर्ग के 109446 अभ्यर्थी 60% कटऑफ पर कुल_मिलाकर_146060_अभ्यर्थी_सरकार_के_मानक_पर_पास_हुए_हैं ।।
◆ कुल 45357 शिक्षामित्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें 65% कटऑफ पर 1561 सामान्य वर्ग के और 60%कटऑफ पर 6457 आरक्षित वर्ग के कुल_मिलाकर_8018_शिक्षामित्र_उत्तीर्ण हुए हैं ।।
◆ *ध्यान देने वाली बात ये है कि 45% से 65% कटऑफ के बीच सामान्य वर्ग के 8858 और 40% से 60% के बीच आरक्षित वर्ग के 23771 कुल मिलाकर 32629 शिक्षामित्र हैं ।।*
◆ *वहीं 40/45 से लेकर 60/65 तक के बीच मे कुल 215506 BTC/BED अभ्यर्थी हैं ।।*
◆ यानी #अगर_हम_40_45_कटऑफ_को_मानक_माने जो कि याचिका की माँग है तो #कुल_394195_अभ्यर्थी_उत्तीर्ण_हैं_जो_अभ्यर्थियों_का_96_प्रतिशत_लगभग_है । जो कि परीक्षा दृष्टि से अत्यन्त हास्यप्रद है ।। #याचिकाकर्ता_का_कहना_है_कि_परीक्षा_के_बाद_कटऑफ_नही_लग_सकती ।। सरकार ने इस पर सुप्रीम कोर्ट के ही कुछ महत्वपूर्ण जजमेंट की नज़ीर प्रस्तुत की है जिसमे #MPPSC_vs_नवनीत_यादव जजमेंट , #आंध्र_प्रदेश_सरकार_vs_दिलीप_कुमार जजमेंट तथा #भारत_संघ_vs_T_सुंदरम जजमेंट शामिल हैं जिसके आधार पे यह माना गया है कि #यह_पूरी_परीक्षा_मेरिट_बेस्ड_है_और_ज्यादा_अभ्यर्थी_होने_की_दशा_में_मेरिट_हाई_करना_ही_विकल्प_है ।। सरकार ने लखनऊ खंडपीठ के आदेश की भी सटीक व्याख्या की है और इसे बिल्कुल उचित माना है।।
साथ ही सरकार ने #RTE_एक्ट_2009 को आधार बनाकर #बच्चों_की_योग्यता_और_गुणवत्ता की भी बात की है ।।
अंतिम मांग यही है – c/p -All_the_SLPs_should_be_dismissed_with_cost












0 टिप्पणियाँ