एसएससी के 5846 पदों पर सिपाही भर्ती, साथ ही दिल्ली पुलिस में भर्ती में तीन अहम बदलाव,विज्ञापन जारी, देखें पदों का विवरण - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

एसएससी के 5846 पदों पर सिपाही भर्ती, साथ ही दिल्ली पुलिस में भर्ती में तीन अहम बदलाव,विज्ञापन जारी, देखें पदों का विवरण

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में महिला व पुरुष पदों पर सिपाही भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 5846 पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन करें।


एसएससी ने दिल्ली पुलिस में सिपाही भर्ती के विज्ञापन संग ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू किए। वेबसाइट पर समय सारिणी के अनुसार सात सितंबर को रात 23.30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन फीस नौ सितंबर रात 23.30 बजे तक व ऑफलाइन चालान से 11 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।

आर्थिक पिछड़ों के लिए 583 पद : दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों के लिए 583 पद घोषित किए जिसमें पुरुष वर्ग के 362 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 221 पद रखे।

कंप्यूटर परीक्षा 27 नवंबर से : दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 27 सितंबर से 14 दिसंबर तक होगी। परीक्षा हंिदूी व अंग्रेजी दोनों में होगी।

एसएससी पैरामिलिट्री फोर्स में सिपाही भर्ती कराता है, उसमें अर्हता हाईस्कूल रहती जबकि दिल्ली पुलिस में अभ्यर्थी को इंटर उत्तीर्ण होना होगा। पैरामिलिट्री फोर्स में अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष थी, जबकि दिल्ली पुलिस में आयु सीमा 18 से 25 साल तक है। दोनों के सिलेबस में अंतर है, दिल्ली पुलिस में कंप्यूटर आदि की जानकारी की अपेक्षा की है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close