नई शिक्षा नीति पर जताया विरोध - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

नई शिक्षा नीति पर जताया विरोध

प्रयागराज : अखिल भारतीय शिक्षा बचाओ समिति के आह्वान पर शिक्षा नीति- 2020 के प्रावधान के खिलाफ प्रतिवाद सप्ताह मनाया गया। इसमें गूगल मीट के जरिए लोगों ने नई शिक्षानीति पर परिचर्चा की। इसमें सभी ने एकमत राय दी कि बिना संसद में चर्चा किए नई नीति लागू करना अलोकतांत्रिक है। विदेशी विश्वविद्यालयों को भी देश में अनुमति मिलने पर चिंता जताई गई। इस आयोजन में घनश्याम मौर्य, डॉ. बृजेश यादव, अरमान सिंह, अनीस खान, सुनयना सिंह, विकास सिंह, लालचंद आदि ने सहयोग दिया।

नई शिक्षा नीति पर रखे विचार : यूनाइटेड कालेज की ओर से बुधवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर वर्चुअल समिट-2 का आयोजन किया गया। शिवानी कौशिक ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नेशनल एजुकेशन पॉलिसी रिफॉम्र्स इन स्ट्रक्चर एंड करिकुलम ऑफ स्कूल पर व्याख्यान दिया।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close