प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर सोमवार को अभ्यर्थियों का जमघट लगेगा। प्रदर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। वह रुकी भर्ती पूरी कराने व नई भर्ती निकालने की मांग करेंगे। अभ्यर्थी नई
भर्ती के लिए नया विज्ञापन निकालने, नए विज्ञापन में समान वेतनमान पर चयनित अभ्यर्थियों को उसी वेतनमान पर आवेदन करने की अनुमति न देने, सामाजिक विज्ञान खंड ‘ख’ के सभी प्रतियोगी अभ्यर्थियों को ओएमआर का पुनर्मूल्यांकन करके उन्हें साक्षात्कार में बैठने का अवसर देने, अंग्रेजी प्रवक्ता के कोर्ट के निर्देश पर छूटे अभ्यíथयों का साक्षात्कार कराकर अविलंब विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करने का रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं।


0 टिप्पणियाँ