👇Primary Ka Master Latest Updates👇

लॉकडाउन में 'गूगल मीट' पर ऑनलाइन गुरूजी सीख रहे हैं पढ़ाने के नए-नए तरीके

कानपुर देहात: लॉकडाउन के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग पूर्व में लागू किए गये मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को हासिल करने की मुश्किलों को अनलॉक करने में जुटा हुआ है। सभी जनपदों के परिषदीय शिक्षकों को लॉकडाउन के दौरान गूगल मीटए बेब लिंक, पीडीएफ फाइलों की मदद से प्रशिक्षित कर उनका फीडबैक लिया जा रहा है। शिक्षा में शून्य नवाचार और तकनीकी में हो रहे परिवर्तन के साथ


सुधारों और प्रेरणा लक्ष्य के सापेक्ष शिक्षा व्यवस्था के लिए जिले के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को 20 जुलाई से प्रशिक्षित किया जा रहा है। गूगल मीट के माध्यम से सभी शिक्षकों को आरसी परिसर में मौजूद एआरपी प्रशिक्षण दे रहें हैं। सरवनखेड़ा विकासखण्ड में नियुक्त एआरपी क्रमशः संजय कुमार शुक्ला, अरुण कुमार दीक्षित, सौरभ यादव, व लालचंद राजपूत यह प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस दौरान पुखरायां डाइट मेंटर डॉ प्राची शर्मा कौर ने ऑनलाइन जुड़कर प्रशिक्षण कर रहे शिक्षकों को सम्बोधित किया और प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेने के लिए आगाह किया। आज सुबह पाली में 21वें व सायं पाली में 22वें बैच का प्रशिक्षण हुआ। आज दोनों बैचों में शत-प्रतिशत शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। बतादें लॉकडाउन के दौरान विभाग ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा सूचीए प्रेरणा तालिका एवं प्रेरणा लक्ष्य के साथ आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह जैसे मॉड्यूलों के अध्ययन पर जोर दिया है। इन मॉड्यूलों के अध्ययन के बाद शिक्षकों का फोडबैक लेने के लिए विभाग की टीम ने इन पर आधारित प्रश्नोत्तरी जारी कर उनके जवाब मांगे थे। शिक्षकों द्वारा दिये गये उत्तरों को रिकॉर्ड किया गया है। अब शिक्षकों को संकुलवार मिशन प्रेरणा के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसके लिए एसआरजी, केआरपी, एसआरणपी की टीमें गूगल मीट के द्वारा शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद स्थापित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,