👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Primary Ka Master Pratapgarh : बेसिक स्कूलों की कायाकल्प योजना पर गहराया संकट, शासन ने ग्राम पंचायतों को काम कराने से रोका

प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प पर पहले लॉकडाउन और अब शासन ने ब्रेक लगा दिया है। ऐसे हालात में कायाकल्प योजना चलेगी भी या नहीं कहना मुश्किल है।


योजना के तहत परिषदीय स्कूलों को चमकाया जाना था। अप्रैल में ही डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने बैठक कर सितंबर के पहले योजना के सभी बिंदुओं पर काम कराने का निर्देश दिया था। कोविड 19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए ग्राम प्रधानों ने काम ठप कर दिया था। स्कूलों में योजना के तहत शौचालय, बाउंड्रीवाल, टाइल्स, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, हैंडवाश सहित अन्य काम कराए जाने थे।

महामारी की वजह से ठप हुए काम पर अब पंचायती राज विभाग ने रोक लगा दिया है। कहा गया है कि स्कूलों में कायाकल्प योजना का काम होने के पहले गांव के पंचायत भवन व अन्य काम कराए जाएंगे। शासन के नए फरमान ने कायाकल्प योजना पर संकट खड़ा कर दिया है। इसे लेकर विभागीय अधिकारी भी परेशान हैं। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने कायाकल्प योजना का काम रोक दिया है। इसे शुरू करें जाने का अब तक निर्देश नहीं आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,