Rajasthan Ayurved Doctor : इस सूबे में होगी आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भर्तियां, ईसीजी टेक्नीशियन के लिए भी निकली हैं नौकरियां - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Rajasthan Ayurved Doctor : इस सूबे में होगी आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भर्तियां, ईसीजी टेक्नीशियन के लिए भी निकली हैं नौकरियां

राजस्थान में आयुर्वेद डॉक्टरों के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्तियां होंगी। यहां 450 रिक्त पदों पर आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों की भर्तियां की जाएगी। इन भर्तियों को स्वीकृति मिल गई है। सूबे के आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि आयुर्वेद विभाग ने इन भर्तियों की स्वीकृति जारी कर दी है।

इसके साथ ही 125 आयुष औषधालयों में बिजली और पानी के कनेक्शन के लिए 18 लाख 75 हजार रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है। आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्तियां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होंगी। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन कराना होगा। जो अभ्यर्थी राजस्थान आयुर्वेद विभाग के साथ काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इन भर्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत डिटेल जरूर देखें। इसके अलावा, ईसीजी टेक्नीशियन के पदों के लिए भी नौकरियां निकली हैं, जिनमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
  • पद का नाम- आयुर्वेद चिकित्सक
  • जॉब लोकेशन- राजस्थान
  • जॉब डिपार्टमेंट- आयुर्वेद विभाग

ईसीजी टेक्नीशियन के पदों पर भी होंगी भर्तियां

सूबे के सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल स्टाफ सलेक्शन बोर्ड ईसीजी टेक्नीशियन की भर्तियां कर रहा है। बोर्ड ने ईसीजी टेक्नीशियन की 195 रिक्तियां निकाली हैं, जिनमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 177 और अनुसूचित क्षेत्र के 18 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभ्यर्थियों के पास 4 सितंबर तक आवेदन करना का मौका है। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं हुई है।


ईसीजी टेक्नीशियन की नौकरी के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

इन रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता विज्ञान/गणित में बारहवीं पास व ईसीजी टेक्नीशियन कोर्स में दो साल का डिप्लोमा मांगा गया है। इसके अलावा आयु सीमा 18 से 40 साल तक मांगी गई है। एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। जबकि एससी व एसटी वर्गों की महिलाओं को आयु सीमा में दस साल की छूट दी गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है और एसटी व एससी के लिए 250 रुपये रखा गया है।

इसके अलावा, सूबे में स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के 6,310 पदों पर भी भर्तियां होंगी। सभी जिलों में ब्लॉक स्तर तक संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6,310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती जल्द की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

आयुष्मान भारत अभियान के तहत प्रदेश में उप-स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों को वर्ष 2022 तक ‘स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र’ के रूप में स्थापित किया जाना है। इस क्रम में वर्ष 2019-20 के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सीएचओ के 2,310 संविदा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी। उक्त पदों सहित वर्ष 2020-21 के दौरान स्वीकृत सीएचओ के 4000 नए संविदा पदों पर अब शीघ्र भर्ती की जाएगी।


Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close