👇Primary Ka Master Latest Updates👇

UP BOARD : परीक्षा फार्म अब 31 अगस्त तक भरें, 9 व 11 के पंजीकरण की तारीखें भी परीक्षा फार्म की तर्ज पर बढ़ीं

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। इसी के साथ ही कक्षा 9 व 11 के पंजीकरण की तारीखें भी बढ़ाई गई हैं। 27 हजार से अधिक मान्यता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रएं परीक्षा में शामिल होंगे, सभी कार्यक्रमों को संशोधित किया गया है। संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्रओं से प्रधानाचार्यो के परीक्षा शुल्क लेने की अंतिम तारीख अब 31 अगस्त तय की गई है। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के कालेजों में 10वीं व 12वीं के लिए परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है। प्रधानाचार्य सभी संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्रओं से 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क ले सकेंगे, जबकि उन्हें एकमुश्त कोषागार में जमा करने की अंतिम तारीख सात सितंबर है।

यूपी बोर्ड से मान्यता लेने में भी कोरोना का ग्रहण : कोरोना से यूपी बोर्ड के संबंद्ध कालेजों में प्रवेश व उनकी परीक्षा ही प्रभावित नहीं है, बल्कि उसका असर और व्यापक है। इस वर्ष बोर्ड से मान्यता लेने वाले कालेजों की संख्या में बड़ी कमी आई है। केवल 173 कालेजों ने मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि यह संख्या पिछले वर्ष 767 रही है। हालांकि पिछले वर्ष के कालेजों को अब तक मान्यता मिलने का इंतजार है।

संशोधित परीक्षा फार्म कार्यक्रम

’ प्रधानाचार्य के कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रवेश लेने व परीक्षा शुल्क लेने की अंतिम तारीख - 31 अगस्त ’ प्रधानाचार्य की ओर से परीक्षा शुल्क को कोषागार में जमा कराने की अंतिम तारीख - सात सितंबर ’ कोषागार में जमा शुल्क की सूचना ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख - 21 सितंबर ’ सात सितंबर के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ कोषागार में जमा कराने की अंतिम तारीख - 21 सितंबर ’ विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना ऑनलाइन अपलोड कराने की अंतिम तारीख - 24 सितंबर ’ वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्रओं के विवरण की चेकलिस्ट - 25 सितंबर से चार अक्टूबर ’जांच के बाद विवरण में संशोधन - पांच से 14 अक्टूबर तक ’फोटो युक्त नामावली डीआइओएस कार्यालय भेजने की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर

9 व 11 का पंजीकरण कार्यक्रम

’ प्रधानाचार्य के कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश लेने व परीक्षा शुल्क 50 रुपये लेने की अंतिम तारीख - 31 अगस्त ’ कोषागार में जमा शुल्क की सूचना ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख - 21 सितंबर ’ वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्रओं के विवरण की चेकलिस्ट - 22 सितंबर से एक अक्टूबर ’ जांच के बाद विवरण में संशोधन - एक से 15 अक्टूबर तक ’ फोटो युक्त नामावली डीआइओएस कार्यालय भेजने की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,