भर्ती हेतु सितंबर तक 1,19,608 रिक्त पदों का आया आंकड़ा, देखें किस विभाग में कितने पद हैं रिक्त - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

भर्ती हेतु सितंबर तक 1,19,608 रिक्त पदों का आया आंकड़ा, देखें किस विभाग में कितने पद हैं रिक्त

विकास कार्यो को रफ्तार देने का वादा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब रोजगार देने की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। पिछले दिनों खाली पदों पर भर्तियों के लिए विभिन्न बोर्ड और आयोगों के साथ बैठक करने के बाद सरकार ने सरकारी विभागों में खाली पदों का आंकड़ा खंगालना शुरू कर दिया है। सितंबर तक 1,19,608 खाली पदों का ब्योरा जुटाया जा चुका है। लगभग इतने ही पदों पर पदोन्नति भी लंबित है। भर्ती और पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश योगी ने दे दिए हैं। उत्तर प्रदेश में विभिन्न मुद्दों के साथ विपक्षी दल बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा रहे हैं। इसके जवाब में योगी सरकार ने सरकारी विभागों में भर्तियों के चौतरफा रास्ते खोल दिए हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भर्ती बोर्ड और आयोगों के प्रमुखों के साथ बैठक की। सभी विभागों में खाली पदों का ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अब तक विभागों ने खाली पदों का ब्योरा जुटाकर सरकार को भेजा है।



खाली पद
सीधी भर्ती>>1,19,608
पदोन्नति के पद>>31,477
आयोग में लंबित रिक्तियां>>26,151

प्रमुख विभागों में रिक्तियां

राजस्व>>20,554

परिवहन>>16,652

पंचायती राज>>10,517

लोक निर्माण>>5,534

कारागार प्रशासन एवं सुधार>>5141

स्टांप पंजीयन>>3,180

समाज कल्याण>>2,503

खाद्य एवं रसद>>2,460

गृह>>2,362

आवास>>2,183

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close