69000 SHIKSHAK BHARTI News :- 31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची जल्द आने के आसार - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 SHIKSHAK BHARTI News :- 31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची जल्द आने के आसार

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 31661 पदों की शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन अब जल्द आने के संकेत हैं। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में गुरुवार को दिन भर सुनवाई चली। वहां पर 69000 पदों पर चयन के लिए 67867 के जिला आवंटन पर याचियों की दलीलों पर अफसरों से जवाब तलब किया गया। याचियों को सभी बिदुओं का प्रत्यावेदन परिषद में देने का कहा गया है और उसका जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।



परिषदीय स्कूलों के लिए 69000 भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को आदेश दिया था कि 37339 पदों को छोड़कर चयन करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने 31661 पदों पर नियुक्ति करने का आदेश दिया। शासन ने भी इस संबंध में आदेश कर दिया है और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने चयन तेज करने को कहा है इस बीच प्रकरण राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में भी लंबित रहा है इसलिए जिला आवंटन सूची नहीं हो सकी थी। गुरुवार को आयोग में सुनवाई हो गई है। अब परिषद के अफसरों के लौटने पर जिला आवंटन सूची जारी हो सकती है। इसके साथ काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी निर्गत किया जा सकता है। हालांकि परिषद के अफसर इस संबंध में कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close