👇Primary Ka Master Latest Updates👇

एलटी ग्रेड के इन विषयों के शिक्षकों नियुक्ति के लिए करना होगा इंतजार

प्रयागराज। हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में एलटी ग्रेड शिक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए अभी इंतजार करना होगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट तो जारी कर चुका है, लेकिन चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। वहीं, हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया अभी चल रही है और पांच नवंबर को पूरी होगी। अभिलेख सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों की फाइलें तैयार की जाएंगी और ये फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएंगी। निदेशालय भी अपने स्तर से शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराएगा। इसके बाद निदेशालय की ओर से नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।





पंद्रह विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 को आयोजित की गई थी। पेपर लीक मामले में हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट फंसा हुआ था। मामले की जांच एसटीएफ की ओर से की जा रही थी। एसटीएफ ने जब सितंबर 2020 में मामले से संबंधित अंतिम चार्जशीट दाखिल की तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले हिंदी और फिर सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी किया। हिंदी में एलटी ग्रेड शिक्षक के 1433 पद हैं, जिनमें से 1432 पदों पर चयन हुआ है और एक पद का रिजल्ट रोका गया है। वहीं, सामाजिक विज्ञान में 1854 पदों के मुकाबले 1852 पदों पर चयन हुआ है और दो पदों का रिजल्ट रोका गया है।




हिंदी विषय में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम जारी होने का इंतजार है। बाकी विषयों के अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किए जा चुके हैं और उन्हें नियुक्ति पत्र भी मिल चुका है। वहीं, हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग के अभी इंतजार करना होगा। आयोग में अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी फाइलें तैयार की जाएंगी। इसके बाद फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएंगी। निदेशालय की ओर से भी अभ्यर्थियों की मार्कशीट एवं प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसलिंग शुरू कराई जाएगी और फिर विद्यालय आवंटित कर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,