प्रयागराज : राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा और राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम
चयन) परीक्षा-2021 रविवार को होनी है। दोनों परीक्षाओं में 25806 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम चयन) परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या 19406 है, वहीं राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में 6400 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। सभी को प्रवेशपत्र के साथ फोटो युक्त पहचानपत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है।


0 टिप्पणियाँ