👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Shikshamitra News ललितपुर :- स्कूल से लौटते समय शिक्षा मित्र अमित कुमार की बस की टक्कर से मौत

*स्कूल से लौटते समय शिक्षा मित्र अमित कुमार की बस की टक्कर से मौत,,,*
ग्राम पंचायत कडेसरा कला के प्राथमिक विद्यालय हनोता में कार्यरत शिक्षा मित्र अमित कुमार अहिरवार की स्कूल से लौटते समय बस की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी।बताते चले कि आज दिनांक 14 दिसम्वर 2020 को अपरान्ह करीब 3 बजे अमित कुमार अहिरवार पुत्र लखनलाल उम्र 43की वर्ष 2001-02 में #शिक्षामित्र के पद पर नियुक्ति हुई थी।समायोजन निरस्त हो जाने के बाद अवसाद ग्रस्त रहता था।आज रोज की तरह विद्यालय से वापिस घर आ रहा था तभी कडेसरा कला के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे 108 एम्वुलेन्स से तालबेहट लाया गया।हालत गम्भीर होने के कारण तुरंत झांसी रिफर कर दिया गया।जहाँ मेफिकल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक शिक्षा मित्र अपने 2 नबालिग वच्चो पत्नी को छोड़कर चला गया।
बहुत ही पीड़ादायक घटना , ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें , 
ईश्वर उनके परिवार की मदद करें , सरकार से तो कोई उम्मीद है नहीं .


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,