Shikshamitra News :- कमेटी रिपोर्ट लाइए शिक्षामित्र बचाइए के साथ शिक्षामित्रों की आवाज को ट्विटर के मंच से मजबूती से उठाया जाए। - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Shikshamitra News :- कमेटी रिपोर्ट लाइए शिक्षामित्र बचाइए के साथ शिक्षामित्रों की आवाज को ट्विटर के मंच से मजबूती से उठाया जाए।

महत्वपूर्ण सूचना
कल आप सबने ट्विटर पर बहुत ही मजबूती के साथ निर्धारित हैशटैग
#कमेटी_रिपोर्ट_लाइए_शिक्षामित्र_बचाइए
के अपने शिक्षामित्र समाज की पीड़ा को रखा ।
इस उम्र की तमाम दुश्वारियों को झेलते हुए लगातार आप सब अपनी पीड़ा को सरकार और समाज के सामने रखने का कार्य करते रहते हैं वो अलग बात है कि आपकी समस्याओं को देखते समझते हुए भी समाज और सरकार के जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे बैठे हैं पर आखिर कब तक
हमें ये सोचकर चुप नहीं हो जाना चाहिए कि हमारी तो कोई सुनता ही नहीं कही भी चाहे वो जमीनी स्तर का संघर्ष हो या ट्विटर या अन्य किसी माध्यम से !!
पर साथियों किसी और की गलतियों को गिनाने से अच्छा है कि हम अपनी जिम्मेदारियों का बोझ को बहुत ही जिमनेदारी एवं ईमानदारी से उठाया करें फिर किसी और से अपेक्षा करें तो बेहतर परिणाम नजर आएंगे ही पर हमारी एकता की कमी जमीनी स्तर के साथ साथ ट्विटर पर भी नजर आती है जो बहुत ही चिंताजनक है क्योंकि 20 लाख से ज्यादा शिक्षामित्रों के साथ साथ उनके परिजनों की पीड़ा बड़ी मुश्किल से 200 से 300 लोग ही ट्विटर के माध्यम से उठाते हैं जो वाकई में शर्मनाक है जबकि सभी के पास इंटरनेट वाला मोबाइल भी होगा कुछ को छोड़कर पर उन कुछ की संख्या बहुत ही नगण्य होगी फिर भी शिक्षामित्रों की आवाज जिस मजबूती के साथ ट्विटर पर उठानी चाहिए उसका अभाव दिखता है ।
कृपया अपने हक़ की लड़ाई अपनी पीड़ा दुनियावालों के सामने समय समय पर रखते रहें अन्यथा सब मरा समझकर यूँ ही घुटन भरी जिंदगी जीने को छोड़ देंगे।
जिंदा हैं तो समय समय पर नजर भी आया कीजिये।
तो फिर आइये आज एक बार फिर
एक नई ऊर्जा के साथ आज
सुबह 9 बजे से लगातार
हैशटैग
के साथ शिक्षामित्रों की आवाज को ट्विटर के मंच से मजबूती से उठाया जाए।
किसी कारणवश जो साथी कल के रात्रिकालीन संघर्ष में अपना महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पाए उनकी डबल जिम्मेदारी है आज सुबह के अभियान को सफल बनाने की ,
हम सब भी साथ रहेंगे पर जिन्होंने रात्रिकालीन संघर्ष में किसी भी कारण से योगदान नहीं दे पाए वो 
सुबह 9 बजे से लगातार ट्विटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे
साथ ही साथ हम सभी साथियों को भी आज एक बार फिर एक नई ऊर्जा के साथ इसी हैशटैग के साथ ट्विटर पर धमाल मचाने को तैयार रहना है।
रात 8 बजे से लगातार अब तक अभियान को जारी रखा गया है इससे फायदा ये है कि कल की मेहनत भी आज जुड़ जायेगी जब आप हम एक बार फिर इसी हैशटैग के साथ मेहनत कर देंगे तो दोनों दिनों की मेहनत जुड़कर ट्विटर पर नजर आएगी।
अतः आज सुबह 9 बजे सभी साथी एक बार फिर ट्विटर संघर्ष के लिए तैयार रहेंगे।
ध्यान रहे आज के बाद अब सीधे सीटेट एग्जाम के बाद ही ट्रेंड करवाने पर मेहनत किया जाएगा अतः आज और अभी के लिए अभी से कमर कस लें सभी साथी






Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close