👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जनपद में 40 प्रतिशत से अधिक शिक्षक प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर दूर स्कूल जाने को विवश

बलरामपुर।
अब परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को अंतर्जनपदीय तबादले के बाद ब्लॉक स्तरीय तबादले का अवसर मिलेगा। करीब पांच साल बाद जिले के भीतर शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिलेगा, जिसकी काफी समय से शिक्षकों को प्रतीक्षा थी।
जिले में 1575 प्राथमिक एवं 646 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय संचालित है। इन स्कूलों में करीब 5500 शिक्षक कार्यरत हैं। जिले के भीतर तबादले को लेकर 40 प्रतिशत से अधिक शिक्षक प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर दूर स्कूल जाने को विवश हैं। लंबी दूरी तय करने के कारण आए दिन शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में जहां देरी होती है, वहीं तमाम तरह की आवागमन में भी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। खासतौर पर महिला अध्यापकों के लिए लंबी दूरी तय करना मुसीबतों का कारण बना रहता है। शासन ने शिक्षकों की समस्या को लेकर जिले के भीतर ब्लॉक स्तर पर तबादले की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। शासन के निर्णय से शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी करने की तैयारी है। शिक्षकों को उनकी पसंद के ब्लॉक में स्थानांतरित करने की सरकार की मंशा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो स्थानांतरण की सूची तैयार करते समय स्कूल में शिक्षकों की संख्या एवं दूरी पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्थानांतरण के बाद किसी विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक न हो और कहीं एकदम से कम भी न हो इसका पूरा ध्यान रखने का निर्देश शासन ने दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,