परिषदीय विद्यालय की छत ढही, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, दस वर्ष में गिरी छत - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

परिषदीय विद्यालय की छत ढही, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, दस वर्ष में गिरी छत

परसपुर :-

दो लाख रुपए की लागत से बने प्राथमिक विद्यालय खरगूचांदपुर प्रथम के अतिरिक्त कक्ष की छत बारिश के दौरान भर-भराकर ढह गई । विद्यालय बंद होने के कारण कोई हादसा तो नहीं हुआ। बीईओ दिनेश कुमार मौर्य को अभी तक इस मामले की जानकारी ही नही है। उन्होंने बताया कि छत ढहने की सूचना उन्हें अभी नहीं मिली है।

लगभग दस वर्ष पहले निर्मित इस कक्ष के गुणवत्ता पर अब सवाल उठ रहें हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामलें पर पर्दा डालने की कोशिश में जुट गए हैं। प्रधानाध्यापक शिव कुमार ने बताया कि वह दो वर्ष से इस विद्यालय में तैनात हैं। बीआरसी के लेखाकार अमित सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की छत ढहने की सूचना कार्यालय पर दी गई है। घटना से बीईओ को अवगत करा दिया गया है। बताया जा रहा है वर्ष 2010 में कक्ष निर्माण के दौरान भवन प्रभारी रहे शिक्षक वर्तमान में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं।

निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, दस वर्ष में गिरी छत : विद्यालय की छत महज दस वर्षों में भरभराकर गिरने की घटना पर स्थानीय अभिभावक निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं ।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close