👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बीएड (Bed) 2021-23 के पहले चरण की काउंसिलिंग में 31,800 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण

जागरण संवाददाता, लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) की ओर से चल रही बीएड 2021-23 के पहले चरण की काउंसिलिंग में अब तक 31,800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जबकि 13,225 ने पसंदीदा कालेज चुनें। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड (Bed) की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि अभ्यर्थी 23 सितंबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं च्वाइस फिलिंग 24 सितंबर तक की जा सकेगी। 25 सितंबर को सीटें आवंटित होंगी।

बीएड (Bed) काउंसिलिंग 17 सितंबर से जारी है। पहले चरण की काउंसिलिंग में 1 से 75,000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। काउंसिलिंग चार चरणों में कराई जाएगी। पंजीकरण शुल्क 750 रुपये है। एक से 75,000 रैंक तक के अभ्यर्थी 23 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। 26 से 29 सितंबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी। अभ्यर्थी 26 सितंबर से 29 सितंबर 2021 के मध्य शेष शुल्क आनलाइन जमा कर अपना सीट आवंटन पत्र प्राप्त कर लें।

दूसरा चरण में 75,001 से दो लाख रैंक तक और पहले चरण के छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू होंगे। 26 से 28 सितंबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग होगी। 29 सितंबर को च्वाइस फिलिंग और 30 सितंबर को सीट आवंटन होगा। एक से चार अक्टूबर तक सीट पक्की करके की जमा करनी होगी।

22 अक्टूबर से पूल काउंसिलिंग

बीएड (Bed) की चार चरणों की काउंसिलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए पूल काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसके लिए पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग 22 से 25 अक्टूबर तक होगी। 26 अक्टूबर को सिर्फ च्वाइस फिलिंग और 27 अक्टूबर को सीट आवंटन किया जाएगा। 28 से 30 अक्टूबर तक आवंटन लेटर डाउनलोड किए जा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,