👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली लगभग पांच लाख पदों को भरने को युवाओं का प्रदर्शन जारी,लिया संकल्प

प्रयागराज : प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली लगभग पांच लाख पदों को भरने, हर युवा को रोजगार की गारंटी, रोजगार मिलने तक बेकारी भत्ता देने के मुद्दे पर पत्थर गिरजाघर के पास युवाओं का प्रदर्शन जारी है। युवा मंच के बैनर तले चल रहे आंदोलन में विभिन्न भर्तियों के अभ्यर्थी शामिल हुए। आंदोलन के पांचवें दिन रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सबने रोजगार आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को बालसन चौराहा पर बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया। प्रदर्शन में प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा।
संगठन के संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष 17 सितंबर को हुए प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन महीने में सभी रिक्त पदों पर विज्ञापन निकालने व छह महीने में नियुक्ति कराने का ऐलान किया गया था, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। इस बार उससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। करन सिंह परिहार व राम बहादुर पटेल ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए कमेटी गठित करने के औचित्य पर सवाल खड़ा किया। प्रदर्शन में ईशान, अरुण पाल, धर्मराज यादव, विवेक सिंह आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,