👇Primary Ka Master Latest Updates👇

घूस लेने में शिक्षा निदेशालय का प्रधान सहायक निलंबित

प्रयागराज : सहायक अध्यापक को निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर घूस लेते पकड़े गए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सोमवार को निलंबित कर दिया। आरोपित को सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की प्रयागराज यूनिट ने दो सितंबर को निदेशालय गेट के निकट से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उसके पास से रिश्वत के नाम पर लिए गए 30 हजार रुपये बरामद हुए थे।
मीरजापुर जिले के कछवा स्थित गांधी इंटर कालेज के सहायक अध्यापक को विभागीय कार्रवाई के चलते निलंबित कर दिया था। 19 जनवरी 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक निलंबित रहने के दौरान जो वेतन मिलना था, वह नहीं मिला। बहाल होने के बाद वेतन के रुके करीब तीन लाख रुपये पाने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हुए। तीन साल से इस भुगतान के लिए परेशान थे। ऐसे में भुगतान कराने के लिए शिक्षा निदेशालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार ने तीन लाख रुपये की दस फीसद राशि यानी 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिक्षक ने शिकायत एसपी विजिलेंस से की। टीम ने जांच पड़ताल के बाद आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा.महेंद्र देव ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधान सहायक नियुक्ति (प्रवक्ता) अनुभाग के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए शिक्षा प्रबंध अनुभाग से संबद्ध कर दिया। फिलहाल, उसे वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,