👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पीसीएस-2021 प्री परीक्षा को लेकर आयोग सख्त

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा निर्विघ्न कराने का खाका तैयार कर लिया है। प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को प्रदेश के 31 जिलों में दो पाली में कराई जाएगी। कुल 1505 केंद्रों पर 6,91,173 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। 10 जिलों में तीन सौ से अधिक संवेदनशील केंद्र चिह्न्ति किए गए हैं। ऐसे केंद्रों पर आयोग की पैनी नजर रहेगी।
लोकसेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ-2021 के तहत 554 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पीसीएस के 538 तथा एसीएफ-आरएफओ के 16 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। चिह्नित किए गए संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस-प्रशासन को विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रों पर जैमर लगाने के साथ ही सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी। इसके साथ आयोग के अधिकारी व कर्मचारी भी उक्त केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।

’>>प्रत्येक केंद्र पर लगाया जाएगा जैमर, संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

केंद्रों पर 6,91,173 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,