👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपी में शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले, छह जिलों में नए बीएसए / Education officers transferred in UP, new BSA in six districts

शासन ने 06 जिलों में नए BSA तैनात किए हैं। इनमें राज्य परियोजना कार्यालय में तैनात विशेषज्ञ संगीता सिंह को BSA कन्नौज, BSA हमीरपुर सतीश कुमार को BSA आगरा बनाया गया है। सहायक उप निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ देवेंद्र कुमार को BSA सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ प्रवक्ता Diet बाराबंकी दीपिका चतुर्वेदी को BSA संभल, वरिष्ठ प्रवक्ता Diet कानपुर देहात दिनेश कुमार को BSA संतकबीर नगर और वरिष्ठ प्रवक्ता Diet रायबरेली जय प्रताप सिंह को BSA गोंडा बनाया गया है।
इनके अलावा शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय से संबद्ध वीरपाल सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता Diet हाथरस, अमित कुमार सिंह को उप निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ और बीके शर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता Diet कानपुर देहात बनाया गया है। इसी तरह बीएसए सिद्धार्थनगर को उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज राकेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ प्रवक्ता Diet हमीरपुर बनाया गया है। वरिष्ठ प्रवक्ता Diet लखनऊ अजय कुमार सिंह का संभल किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,