औरैया। यूटा संगठन से जुड़े शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में बुधवार को शिक्षिकाएं उतर आई। शिक्षिकाओं ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर एसडीएम बिधूना को ज्ञापन देकर दर्ज मुकदमे वापस लेने और बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत व जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल समेत आठ शिक्षकों पर मुकदमे दर्ज हैं। जिसके विरोध में बुधवार शाम सोनी शाक्य व मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में कई महिला शिक्षक बिधूना तहसील पहुंचीं।
महिलाओं ने एसडीएम राशिद अली को ज्ञापन देकर बताया कि बीआरसी पर आधार कार्ड उगाही का मामला चल रहा था। यूटा पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत बोईओ विधूना से संसदीय तरीके से की। इसके बाद बीईओ ने आपा खोते हुए अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक शिक्षक से मारपीट कर दी। इसके बाद शिक्षकों पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।


0 टिप्पणियाँ