अनुपस्थित रहने वाले डीएलएड प्रशिक्षु होंगे परीक्षा से वंचित - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

अनुपस्थित रहने वाले डीएलएड प्रशिक्षु होंगे परीक्षा से वंचित

छिबरामऊ। बीएसए और डायट प्राचार्य केके ओझा के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद बीएसए संगीता सिंह ने मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर प्राचार्य पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने कक्षाओं के नियमित संचालन के निर्देश दिए। कहा कि बेवजह अनुपस्थित रहने वाले प्रशिक्षु परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की शत प्रतिशत उन्होंने विकास खंड के संकुल उपस्थिति होनी चाहिए। अकारण अनुपस्थित रहने से परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। बाद में उन्होंने विकास खंड के संकुल शिक्षकों के साथ बैठक की। यहां कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राथमिकता है

हर विद्यालय में प्रार्थना सभा योगाभ्यास, न्यूज पेपर रीडिंग का कार्य अनिवार्य रूप से कराया जाए। पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के खेलकूद पर भी शिक्षक ध्यान दें। हर शनिवार पाठ्यक्रम सहकारी क्रियाओं का आयोजन करें।

इस मौके पर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील कुमार चतुर्वेदी, बीईओ सुनील दुबे, डॉ. ललित गौड़, फरहद शमशाद, योगेंद्र कुमार, रामकृष्ण, अनीता भारती, अंजली मिश्रा, अनुज कुमार, परशुराम अनुपस्थित रहने पर परीक्षा से कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा शाक्य, बलवीर सिंह, अनूप कुमार मिश्रा, शिक्षक शशिकांत शुक्ला समेत सभी एआरपी व संकुल शिक्षक मौजूद रहे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close