CTET & UPTET Passing Marks : सीटीईटी और यूपीटीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंक लाने होगे अनिवार्य, जानिए इस post में - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

CTET & UPTET Passing Marks : सीटीईटी और यूपीटीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंक लाने होगे अनिवार्य, जानिए इस post में

प्रदेश में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा UPTET के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के मन में सवाल ये है कि परीक्षा में पास होने के लिए उन्हें कितने अंक लाने होगे इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना नीचे साझा की जा रही है।

बता दे कि UPTET 2021 और CTET 2021 दोनों परीक्षाओं में कुल 150 प्रश्न इतने ही अंकों के पूछे जाते है। दोनों परीक्षाओं में समान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कुल अंकों का 60 फीसदी यानी 90 अंक लाना होता है. वही अरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की बात की जाए तो उन्हें परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 55% यानि 82.5 यानि 82 अंक लाने होते है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close