Delhi University में सोमवार से दूसरी cutoff के लिए दाखिले शुरू हो रहे हैं। यह दाखिले 13 अक्तूबर तक जारी रहेंगे। छात्रों को 15 अक्टूबर तक फीस जमा करने का वक्त मिलेगा।

दूसरी cutoff में पहली cutoff की तुलना में कॉलेजों ने औसतन 0.25 फीसदी से लेकर तीन फीसदी तक गिरावट की है। वहीं, राजनीति विज्ञान विषय में 100 फीसदी cutoff रही है। यहां तक की कुछ नामी कॉलेजों में इसे लेकर दाखिले भी बंद हो गए हैं। दूसरी cutoff के तहत छात्र सोमवार सुबह 10 बजे से लेकर 13 अक्तूबर तक कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कॉलेजों को योग्य छात्रों का 14 अक्तूबर शाम पांच बजे दाखिला मंजूर करना होगा। छात्र 15 अक्तूबर शाम पांच बजे तक दाखिले के लिए फीस जमा करा सकते हैं।
दूसरी cutoff में उन छात्रों को collage और कोर्स बदलने का मौका मिल सकेगा। जो पहली cutoff में पसंद के कोर्स या कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाएं हैं।

0 टिप्पणियाँ